Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chasttisgarh News: कुत्ते की मौत के बाद उसके मालिक ने जो किया उसे देखकर हैरान हैं लोग, विनीत चौहान की निकाली अंतिम यात्रा

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2022 03:23 PM (IST)

    कोरबा में कुत्ते की निकाली अंतिम यात्रा मुंडन के बाद डेढ़ सौ लोगों को कराया मृत्यु भोज कफन- दफन कर अंतिम संस्कार भी किया कन्हैया लाल ने कहा कि उसका अंतिम संस्कार उसी तरह किया जिस तरह परिवार के व्यक्ति के नहीं रहने पर किया जाता।

    Hero Image
    कुत्ते की मौत के बाद उसके मालिक ने जो किया उसे देखकर हैरान हैं लोग

    कोरबा। कोरबा के ढोढ़ीपारा बस्ती में रहने वाले कन्हैया चौहान के घर उनके साथ 17 साल से एक पालतू कुत्ता रह रहा था। कुत्ते की मौत के बाद मालिक ने जो किया उसे देखकर सब हैरान रह गए। उसने न केवल कुत्ते की अंतिम यात्रा निकाली बल्कि परिवार के सदस्य की तरह कफन- दफन कर अंतिम संस्कार भी किया। उसकी मौत हो जाने पर 10 दिन बाद दशगात्र का आयोजन किया। इस दौरान मुंडन करा पिंडदान के साथ मृत कुत्ते की तस्वीर में माल्यार्पण कर उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए पूजा पाठ कर आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि दशगात्र के इस मौके पर बस्ती के डेढ़ सौ से अधिक लोगों को आमंत्रित कर मृत्युभोज भी कराया। बालको संयंत्र में ठेका कर्मी के रूप में कार्यरत कुत्ते के मालिक कन्हैया लाल ने बताया कि उसने अपने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी में कार्यरत एक मित्र से कुत्ते का बच्चा लिया था। उस वक्त उसके बेटा बेटी भी छोटे थे। उनके साथ ही वह भी बढ़ा। लाल ने बताया कि मैं उसे अपने तीसरे बच्चे की तरह देखता था। मेरे दोनों बच्चों को भी उस से बेहद लगाव रहा।

    कन्हैया लाल ने कहा कि मैं उसकी मौत से बेहद व्यथित हूं और उसका अंतिम संस्कार उसी तरह किया जिस तरह परिवार के किसी व्यक्ति के नहीं रहने पर किया जाता है।

    वहीं कन्हैया की बेटी मेघा कलेक्ट्रेट में डाटा एंट्री ऑपरेटर है। उसने बताया कि उसके पिता ने कुत्ते का नाम विनी रखा था आमतौर पर पशुओं को केवल नाम से ही पुकारा जाता है पर मेरे पिता ने नाम के साथ चौहान सरनेम भी उसे दिया था वह हमेशा विनीत चौहान कह कर ही उसे बुलाते थे।