CG Vyapam: छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2023 का विज्ञापन जारी, 12 हजार 489 पदों पर 6 मई से आवेदन शुरू
छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 58 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रोक हटा दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद आरक्षण के आधार पर भर्ती और प्रमोशन के निर्देश भी दिए गए हैं।

रायपुर, डिजिटल डेस्क। सीजी व्यापम द्वारा छत्तीसगढ़ टीचर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 मई से शुरू हो रही है। सीजी व्यापम भर्ती 2023 के माध्यम से छत्तीसगढ़ में 12 हजार 489 शिक्षकों की डायरेक्ट भर्ती की जाएगी। सीजी शिक्षक भर्ती 2023 आवेदन फॉर्म सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने विज्ञापन जारी किया किया है। इसके माध्यम से 6285 शिक्षक सहायक, 5772 शिक्षक व 432 व्याख्याता सहित कुल 12489 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन 6 मई से सबमिट किए जा सकते हैं। भर्ती के लिए परीक्षा सीजी व्यापम के जरिए कराई जाएगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 58 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रोक हटा दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद आरक्षण के आधार पर भर्ती और प्रमोशन के निर्देश भी दिए गए हैं।
सीजी व्यापम भर्ती आवेदन फॉर्म छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर सुबह 10 बजे से ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे। छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती 2023 परीक्षा की तिथियां जल्द ही जारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।