Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन में 10 फीट से भी गहरा गड्ढा, पेड़ पर जा अटकी गाड़ी; रोंगटे खड़े कर देंगी नक्सल ब्लास्ट की तस्वीरें

    छत्तीसगढ़ में सोमवार को एक नक्सलियों ने एक बड़ा हमला किया। नक्सलियों द्वारा एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट के जरिए वाहन को उड़ा दिए जाने से दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवानों और एक चालक समेत नौ जवान बलिदान हो गए घटना की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की। हमले के बाद मौके पर अतिरिक्त जवानों को भेजा गया।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Mon, 06 Jan 2025 06:48 PM (IST)
    Hero Image
    रोंगटे खड़े कर देंगी नक्सल ब्लास्ट की तस्वीरें (फोटो- जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल की शुरुआत में छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है।छत्तीसगढ़ में नारायाणपुर जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद जवान वापस लौट रहे थे। लौटते हुए जवानों के पिकअप वाहन को नक्सलियों ने निशाना बनाया और उसे विस्फोटक से उड़ा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले को लेकर पुलिस ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट के जरिए वाहन को उड़ा दिए जाने से दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवानों और एक चालक समेत नौ जवान बलिदान हो गए।

    घटना के तुरंत बाद मौके पर सुरक्षाबलों की एक अतिरिक्त टीम भेजी गई। नक्सलियों ने सड़क पर ही आईईडी लगा रखा था, जैसे ही पिकअप गाड़ी ऊपर से गुजरी एक तेज धमाका हुआ।

    नक्सलियों के इस हमले में सुरक्षाबल के नौ जवान बलिदान हो गए। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि की है। नक्सलियों ने इस घटना को वारदात बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में अंजाम दिया है। रविवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच नारायणपुर में मुठभेड़ हुई थी, इस ऑपरेशन के बाद जवान वापस लौट रहे थे।

    जानकारी के अनुसार रविवार को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद जवान लौट रहे थे। बताया गया कि करीब चार दिनों तक जंगल में पैदल चलने के कारण जवान थके हुए थे, जिस वजह से वे सभी पिकअप पर सवार हो गए थे।

    बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद सुरक्षाबलों की एक टीम को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी बात से बौखलाए नक्सलियों ने ये कायराना हरकत की है। (फोटो सोर्स- पीटीआई)