Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG 3rd Phase Voting: जशपुर में मतदान केंद्र पर मधु‍मक्खि‍यों का हमला, 8 मतदाता घायल; 20 मिनट तक प्रभावित रही वोटिंग

    Raigarh Lok Sabha Election 2024 छत्‍तीगढ़ में आज तीसरे चरण के तहत सात सीटों पर वोटिंग जारी है। मतदान को लेकर लोगों में उत्‍साह देखने को मिल रहा है। दोपहर में तेज धूप और गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह से ही वोट देने के लिए कतार में लग गए। सात सीटों में रायपुर दुर्ग बिलासपुर कोरबा जांजगीर सरगुजा रायगढ़ शामिल हैं।

    By Prateek Jain Edited By: Prateek Jain Updated: Tue, 07 May 2024 12:53 PM (IST)
    Hero Image
    मधुमक्खियों के हमले में घायल को अस्‍पताल में कराया गया भर्ती।

    डिजिटल डेस्‍क, रायपुर। छत्‍तीगढ़ में आज तीसरे चरण के तहत सात सीटों  पर वोटिंग जारी है। मतदान को लेकर लोगों में उत्‍साह देखने को मिल रहा है। दोपहर में तेज धूप और गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह से ही वोट देने के लिए कतार में लग गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 11 बजे तक यहां 29.90 प्रत‍िशत वोटिंग दर्ज गई। सात सीटों में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, सरगुजा, रायगढ़ शामिल हैं।

    विधायक ने पूछा घायलों का हाल 

    इससे पहले आज सुबह रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले जशपुरनगर जिले के जशपुर विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र- आरा  में वोट डालने आए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिसमें 8 ग्रामीण घायल हो गए।

    घायलों को संजीवनी एम्बुलेंस के सहयोग से इलाज के लिए जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मधुमक्‍खियों के हमले के कारण पोलिंग बूथ पर करीब 20 मिनट तक वोटिंग प्रभावित रही। जशपुर विधायक ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हाल जाना। 

    पिछले दो चरणों में चार सीटों पर हुई वोटिंग

    इसके पहले प्रथम चरण में बस्‍तर लोकसभा सीट पर वोट‍िंंग हुई थी। वहीं, दूसरे चरण में तीन सीटों राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर पर मतदान हो चुका है। इस प्रकार आज की वोटिंग के बाद राज्‍य की सभी 11 सीटों पर वोटिंंग पूरी हो जाएगी। 

    2019 में भाजपा को मिली थी 9 सीटों पर जीत

    2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 11 में से नौ सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं कांंग्रेस दो सीटों पर जीती थी।भाजपा का वोट शेयर 50.7 प्रतिशत था, जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 48.7 प्रतिशत था। पिछली बार भी यहां तीन चरणों में मतदान हुआ था।