Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी में पहली बार होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज हुए रवाना

    24 जून को काशी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी, जिसमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास और औद्योगिक निवेश जैसे राज्यहित के मुद्दे उठाएंगे। यह बैठक पहली बार काशी में आयोजित हो रही है।  

    By Prince Gourh Edited By: Prince Gourh Updated: Mon, 23 Jun 2025 10:17 PM (IST)
    Hero Image

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (फाइल फोटो)

    रायपुर, 23 जून 2025। देश की प्राचीन सांस्कृतिक राजधानी काशी (वाराणसी) में कल 24 जून को पहली बार मध्य क्षेत्रीय परिषद (Central Zonal Council) की बैठक आयोजित होने जा रही है।

    इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में चार राज्यों – छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भाग लेंगे।

    पहली बार ऐतिहासिक स्थल पर आयोजित हो रही क्षेत्रीय परिषद की बैठक

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस बैठक में शामिल होने के लिए आज रायपुर से वाराणसी के लिए रवाना हुए। यह पहली बार है जब यह क्षेत्रीय परिषद की बैठक काशी जैसे ऐतिहासिक स्थल पर आयोजित हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री साय बैठक में छत्तीसगढ़ की ओर से राज्यहित से जुड़े विषयों को प्रभावी रूप से उठाएंगे, विशेषकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास, सीमावर्ती जिलों की अवस्थिति, औद्योगिक निवेश और बुनियादी ढांचा सुधार को लेकर केंद्र और अन्य राज्यों से सहयोग की बात रखेंगे।