Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Single Use Plastic खरीद रहीं हैं सीमेंट कंपनियां, निगम ने कचरा बेच कमाये डेढ़ करोड़

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2022 12:28 PM (IST)

    Single Use Plastic रायपुर से एकत्र किए गए 575 टन कचरे में से लगभग 30 प्रतिशत एसयूपी सीमेंट कंपनियों द्वारा खरीदा जाता है। सीमेंट कंपनियां एसयूपी से वैकल्पिक ईंधन बना रही हैं। पिछले साल निगम ने सीमेंट कंपनियों को कचरा बेचकर 1.5 करोड़ की कमाई की थी।

    Hero Image
    Single Use Plastic Ban: सिंगल यूज प्लास्टिक से सीमेंट कंपनियां बना रहीं ईधन

    रायपुर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। घरों और दुकानों से निकलने वाले कचरे से निगम की आमदनी बढ़ रही है। सीमेंट कंपनियां सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) खरीद रही हैं। गीले कचरे से खाद और कुछ अन्य कचरे और मोटी प्लास्टिक से कांच की बोतले तैयार की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल निगम ने सीमेंट कंपनियों को कचरा बेचकर 1.5 करोड़ की कमाई की थी। सीमेंट कंपनियां एसयूपी से वैकल्पिक ईंधन बना रही हैं। निगम के मुताबिक वैकल्पिक ईंधन से सीमेंट कंपनियों के ईंधन की लागत में 20 फीसदी की कमी की गई है।

    केंद्र सरकार द्वारा सिंगल यूज प्‍लास्टिक बैन होने के बाद इनके सुरक्षित निस्तारण के लिए गाइडलाइन जारी की गई थी। इसके तहत कचरे के निस्तारण का कार्य किया जा रहा है। रायपुर से एकत्र किए गए 575 टन कचरे में से लगभग 30 प्रतिशत एसयूपी सीमेंट कंपनियों द्वारा खरीदा जाता है।

    शेष का उपयोग खाद और अन्य उपयोगी वस्तुओं को बनाने के लिए किया जाता है। निगम अधिकारियों ने बताया कि एकत्र किए गए एसयूपी को सीमेंट कंपनियां खुद अपने संयंत्रों में ले जाती हैं। इसकी मांग में लगातार इजाफा हो रहा है। 

    बड़ी कंपनियों में तैयार किया जा रहा वैकल्पिक ईंधन

    रायपुर, बलौदाबाजार जिले में, लगभग 10 संयंत्र, जिनमें अधिकांश बड़ी सीमेंट कंपनियां अल्ट्राटेक, सेंचुरी, एसीसी, अंबुजा, डालमिया और श्रिसमेंट शामिल हैं, फर्नेस ईंधन के रूप में एसयूपी से वैकल्पिक ईंधन का उत्पादन कर रही हैं। सीमेंट निर्माताओं के मुताबिक इनसे ईंधन निकालने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है।

    नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव ने बताया कि प्लास्टिक कचरे को बेचकर नगर निगम ने इस साल 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। रायपुर में प्रतिदिन 575 टन गीला-सूखा कचरा उत्पन्न हो रहा है, जिसमें प्लास्टिक कचरा सबसे अधिक है।

    फैक्ट फाइल

    • सीमेंट कंपनियां निगम से खरीद रही हैं एसयूपी
    • SUP से वैकल्पिक ईंधन बना रही सीमेंट कंपनियां
    • गीले कचरे से कंपोस्ट बना रही है निगम
    • दूसरे कचरे से बन रही प्लास्टिक-कांच की बोतलें