छत्तीसगढ़ में CBI की बड़ी कार्रवाई, तीन महिला डॉक्टरों सहित सात लोगों को गिरफ्तार,
सीबीआइ की दिल्ली टीम ने मंगलवार को रायपुर के एक होटल से चार डॉक्टरों और दो महिला आरक्षकों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर चिकित्सा महाविद्यालय के पक्ष में अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बदले रिश्वत लेने का आरोप है। इनमें श्रीरावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च नवा रायपुर के पदाधिकारी निरीक्षण कर रहे डॉक्टर और अन्य बिचौलिये शामिल हैं।

राज्य ब्यूरो, रायपुर। सीबीआइ की दिल्ली टीम ने मंगलवार को रायपुर के एक होटल से चार डॉक्टरों और दो महिला आरक्षकों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर चिकित्सा महाविद्यालय के पक्ष में अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बदले रिश्वत लेने का आरोप है।
निरीक्षण प्रक्रिया में रिश्वत का लेन-देन कर अनियमितताएं की
इनमें श्रीरावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, नवा रायपुर के पदाधिकारी, निरीक्षण कर रहे डॉक्टर और अन्य बिचौलिये शामिल हैं। इसके साथ ही यह भी आरोप है कि इन्होंने चिकित्सा महाविद्यालय की मान्यता के लिए की जाने वाली वैधानिक निरीक्षण प्रक्रिया में रिश्वत का लेन-देन कर अनियमितताएं की हैं।
सीबीआइ की टीम इन राज्यों में कर रही छापेमारी
मामले में सीबीआइ की टीम छत्तीसगढ़ समेत कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 40 से अधिक ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। इन स्थानों से कई दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक डिवाइस जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह नेटवर्क देश के कई राज्यों में सक्रिय था।
रायपुर के होटल में निरीक्षण के लिए ली गई रिश्वत
सीबीआइ को सूचना मिली थी कि संस्थान के अधिकारी रायपुर के होटल में निरीक्षण के लिए नियुक्त आकलनकर्ताओं को प्रभावित कर रहे हैं, ताकि वे पक्ष में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
होटल से जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनमें श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट बेंगलुरु की एसोसिएट प्रोफेसर चैत्रा श्रीधर, डा. अशोक डी शेल्के, मांड्या इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस माड्या कर्नाटक की आर्थोपेडिक्स प्रोफेसर डॉ. मनजंपा, डा.ज्योति लक्ष्मी, कुमार केनचंपा, महिला आरक्षक अनिता ढ़ीढ़ी और आरपीएफ में पदस्थ महिला आरक्षक मयूरी सोनी शामिल हैं।
जल्द ही अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है
आरोपित महिला प्रोफेसर मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया की ओर से बनाए गए जांच दल की सदस्य हैं। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु में चार अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की गई है। इनके पास से 55 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। रिश्वत की यह रकम हवाला के जरिए पहुंचाई गई थी। सूत्रों के मुताबिक आरोपितों ने वैधानिक निरीक्षण प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए संगठित तरीके से काम किया। जल्द ही अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।