Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG News: घायल जवान को बचाते सहायक कमांडेंट बने निशाना, गंवाना पड़ा पैर

    Updated: Wed, 07 May 2025 02:20 AM (IST)

    छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर रविवार को आइईडी विस्फोट में घायल जवान को बचाते हुए सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सागर बोराडे गंभीर रूप से घायल हो गए। अपनी जान की परवाह किए बिना वह घायल साथी को बचा रहे थे तभी एक और आइईडी फटा। इसके चपेट में आकर उनका पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अब कमांडेंट को दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है।

    Hero Image
    घायल जवान को बचाते सहायक कमांडेंट बने निशाना, गंवाना पड़ा पैर (सांकेतिक तस्वीर)

    जेएनएन, जगदलपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा की पहाडि़यों में बीते दो सप्ताह से माओवादियों के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई जारी है। इस दौरान रविवार को हुए आइईडी विस्फोट में घायल जवान को बचाते हुए सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सागर बोराडे गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी जान की परवाह किए बिना वह घायल साथी को बचा रहे थे, तभी एक और आइईडी फटा। इसके चपेट में आकर उनका पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

    दिल्ली एम्स में भर्ती

    घायल कमांडेंट को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया और ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्स में भर्ती किया गया है, जहां उपचार के दौरान डाक्टरों को संक्रमण और रक्तस्त्राव को रोकने के लिए उनका बायां पैर काटना पड़ा।

    सागर बोराडे अभी आइसीयू में भर्ती हैं, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति अब स्थिर है। वह अद्भुत जीवटता और मानसिकता का परिचय दे रहे हैं।

    चार माओवादी ढेर

    अभियान के दौरान सोमवार को हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने एक महिला माओवादी का शव समेत 303 राइफलें बरामद किए है। अब तक यहां से चार माओवादियों के शव और हथियार मिल चुके हैं।

    200 से अधिक आइईडी भी पहाड़ी से मिले

    सुरक्षा बल का दावा है कि अभियान के दौरान अब तक माओवादियों के सैकड़ों ठिकाने और बंकर नष्ट किए गए हैं। 200 से अधिक आइईडी भी पहाड़ी से मिले हैं।

    अभियान के दौरान कई शीर्ष स्तर के माओवादी कैडर या तो मारे गए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण सुरक्षा बल सभी घायल अथवा मारे गए माओवादियों के शव बरामद नहीं कर पाए हैं।

    तेलंगाना में 14 माओवादियों ने किया समर्पण

    तेलंगाना में भद्राद्री कोठागुड़ेम पुलिस के समक्ष मंगलवार को एरिया कमेटी सदस्य सोलू बुडरा, कलमा इड़मे समेत 14 माओवादियों ने समर्पण कर दिया। सभी को पुनर्वास नीति के तहत सहायता दी जा रही है।

    बता दें कि तेलंगाना में इस वर्ष 227 माओवादियों ने समर्पण कर मुख्यधारा में वापसी की है। सभी का कहना है कि उन्होंने सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर समाज की मुख्य धारा में लौटने का निर्णय किया।

    सुकमा में माओवादियों ने की उपसरपंच की हत्या

    छत्तीसगढ़ में सुकमा के कोंटा विकासखंड के आश्रित ग्राम बैनपल्ली में मंगलवार को माओवादियों ने उपसरंपच मुचाकी रामा की गला घोंटकर हत्या कर दी।

    ग्रामीणों के अनुसार सादी वेशभूषा में चार से पांच माओवादी गांव पहुंचे और मूचाकी को घर से जबरन उठाकर जंगल की ओर ले गए और रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।