Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान, 11 फरवरी को वोटिंग; पढ़ें कब आएगा रिजल्ट

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 04:32 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ में राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इसी के साथ प्रदेश में आचार संहिता 20 जनवरी से लागू हो गई है। नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में 11 फरवरी जबकि पंचायत चुनाव तीन चरणों में 17 फरवरी से शुरू होंगे। पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित होंगे। इसके लिए नामांकन 27 जनवरी से शुरू किया जाएगा।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान

    जागरण न्यूज नेटवर्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इसी के साथ प्रदेश में आचार संहिता 20 जनवरी से लागू हो गई है। नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में 11 फरवरी, जबकि पंचायत चुनाव तीन चरणों में 17 फरवरी से शुरू होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित होंगे। इसके लिए नामांकन 27 जनवरी से शुरू किया जाएगा। मतदान 17 फरवरी, 20 फरवरी, और 23 फरवरी को होगा।

    नई रायपुर स्थित कार्यालय में दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है। इस दौरान आयोग ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं, और आचार संहिता 20 जनवरी तक लागू हो गई है। चुनाव के कारण बोर्ड और प्री-बोर्ड परीक्षाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

    पारदर्शी चुनाव पर आयोग का जोर

    मुख्यमंत्री, डीजीपी, और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों के कलेक्टर और एसपी की तैयारियों की समीक्षा की थी। आयोग ने सुरक्षित और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

    निकाय चुनाव में कितने मतदाता?

    राज्य की 10 नगर पालिक निगम, 49 नगर पालिका, 114 नगर पंचायतों में चुनाव आयोजित होंगे। दुर्ग और सुकमा नगरीय निकायों के 5 वार्डों में उपचुनाव भी होंगे। नगर पालिकाओं में 22 लाख 525 पुरुष और 22 लाख 73 हजार 232 महिला वोटर हैं। नगर पालिकाओं के लिए कुल मतदान केंद्र 5970, जिनमें से 1531 संवेदनशील और 132 अति संवेदनशील हैं।