Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमित शाह ने रखी एनएफएसयू के ‘रायपुर परिसर’ की आधारशिला, बोले- NFSU परिसरों का देश भर में हो रहा विस्तार

    By Jagran News NetworkEdited By: Abhinav Tripathi
    Updated: Sun, 22 Jun 2025 08:31 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रायपुर में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) के रायपुर परिसर का ‘भूमि पूजन’ किया और आधारशिला रखी और NFSU के ट्रांजिट परिसर का भी वर्चुअल उद्घाटन किया।

    Hero Image

    अमित शाह ने रखी एनएफएसयू के ‘रायपुर परिसर’ की आधारशिला। (फोटो- जेएनएन)

    जेएनएन, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रायपुर में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) के रायपुर परिसर का ‘भूमि पूजन’ किया और आधारशिला रखी और NFSU के ट्रांजिट परिसर का भी वर्चुअल उद्घाटन किया। इसके अलावा वर्चुअल रूप से NFSU के ट्रांजिट परिसर का भी उद्घाटन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खास मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार फोरेंसिक विशेषज्ञों की तीव्र आवश्यकता को पूरा करने और भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) परिसरों का देश भर में विस्तार कर रही है। रायपुर परिसर NFSU का 12वां परिसर है।

    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) के राष्ट्रव्यापी विस्तार की पहल की है, जिसके 26 स्थानों पर परिसर स्थापित किए जाने हैं। इस पहल का उद्देश्य प्रशिक्षित फोरेंसिक पेशेवरों की भारी कमी को दूर करना है, ताकि हर साल 32,000 युवाओं को इस क्षेत्र में प्रमाणित किया जा सके। छत्तीसगढ़ में, NFSU परिसर और CFSL कानून प्रवर्तन एजेंसियों को वैज्ञानिक उपकरणों और विशेषज्ञता से लैस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जिससे अधिक परिणामोन्मुखी और तकनीकी रूप से उन्नत न्याय प्रणाली को मजबूती मिलेगी।

    वहीं, एनएफएसयू के परिसर निदेशक प्रो. (डॉ.) एस.ओ. जुनारे ने कहा कि कहा कि एनएफएसयू का ‘रायपुर परिसर’ छत्तीसगढ़ के फोरेंसिक और जांच संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आवंटित 41 एकड़ भूमि के साथ, स्थायी परिसर को फोरेंसिक और संबद्ध विज्ञान के लिए उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा समेत कई लोग उपस्थित रहे।