Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'देश में रिजर्वेशन खत्म नहीं होगा', छत्तीसगढ़ में अमित शाह बोले- कांग्रेस सिर्फ झूठ फैलाने में माहिर

    Amit Shah attack on Congress आरक्षण को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला है। शाह ने कहा कि भाजपा आरक्षण को कभी खत्म नहीं होने देगी और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देगी। शाह ने लोगों से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में तीसरा कार्यकाल देने के लिए कहा ताकि अगले तीन वर्षों में राज्य में नक्सलवाद के खतरे को खत्म किया जा सके।

    By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Sun, 14 Apr 2024 05:17 PM (IST)
    Hero Image
    Amit Shah attack on Congress शाह ने कांग्रेस पर कसा तंज।

    एजेंसी, खैरागढ़। Amit Shah attack on Congress केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। शाह ने कहा कि भाजपा आरक्षण को कभी खत्म नहीं होने देगी और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नक्सलवाद के खात्मे के लिए मोदी को चुनें

    छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में एक रैली में बोलते हुए, शाह ने लोगों से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में तीसरा कार्यकाल देने के लिए कहा ताकि अगले तीन वर्षों में राज्य में नक्सलवाद के खतरे को खत्म किया जा सके।

    राजनांदगांव के लोगों से की ये अपील

    शाह ने खैरागढ़ में कहा, मोदी ने अपने 10 साल के शासन में माओवादी हिंसा को खत्म कर दिया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में यह सिलसिला अभी भी जारी है। शाह ने कहा कि राजनांदगांव लोकसभा सीट पर भी माओवादी हावी हैं। यहां से भाजपा के संतोष पांडे पूर्व कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

    शाह ने कहा कि आज बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती है। पूरा देश उन्हें दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों के उत्थान के लिए किए गए उनके काम के लिए याद कर रहा है। इस दिन, लोग उनके द्वारा तैयार किए गए संविधान की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का काम करते हैं, लेकिन ऐसे दिन भी कांग्रेस झूठ फैलाने में व्यस्त है।

    शाह ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे दावा कर रहे हैं कि अगर मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो संविधान बदल दिया जाएगा और पार्टी के पदाधिकारियों का आरोप है कि भाजपा सत्ता में आने के बाद आरक्षण खत्म कर देगी। गृह मंत्री ने कहा, "मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि जब तक भाजपा राजनीति में है, हम आरक्षण पर कुछ नहीं होने देंगे। हम कांग्रेस को भी इसे खत्म नहीं करने देंगे।"