Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह, राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और विकास पर होगा फोकस

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 11:45 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 और 23 जून को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे रायपुर में केंद्रीय संस्थानों का भूमिपूजन और NFSU और CFSL के परिसर का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा हालातों और नक्सल उन्मूलन अभियानों की समीक्षा करेंगे। 23 जून को वे नारायणपुर जिले में जवानों और नक्सल प्रभावित ग्रामीणों से मिलेंगे विकास कार्यों का जायजा लेंगे।

    Hero Image
    अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा सुरक्षा और विकास कार्यों की समीक्षा

    डिजिटल डेस्क, रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 22 और 23 जून को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे, जहां वे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और केंद्र सरकार की प्रमुख विकास परियोजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने दौरे के पहले दिन, 22 जून को शाह नया रायपुर के अटल नगर में विभिन्न केंद्रीय संस्थानों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (CFSL) के परिसर का उद्घाटन करेंगे।

    इसी शाम वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें राज्य के वर्तमान सुरक्षा हालात और नक्सल उन्मूलन अभियानों की गहन समीक्षा की जाएगी।

    दौरे के दूसरे दिन, 23 जून को गृह मंत्री नारायणपुर जिले का दौरा करेंगे, जहां वे जवानों से संवाद करेंगे और नक्सल प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जमीनी समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस प्रस्तावित यात्रा को छत्तीसगढ़ के लिए 'नई ऊर्जा और विश्वास का प्रतीक' बताया है।