Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद हंगामा, ED दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल; पूर्व सीएम भी पहुंचे कोर्ट

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 03:25 PM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस समर्थकों ने प्रदर्शन किया। ईडी ने चैतन्य को रायपुर कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड मांगी है। विपक्ष ने विधानसभा सत्र से वॉकआउट किया।

    Hero Image
    चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेसियों का हंगामा। (फोटो- जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले शुक्रवार को हिरासत में ले लिया। ईडी ने चैतन्य बघेल को रायपुर कोर्ट में पेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। कोर्ट में पेश करने के बाद ईडी ने न्यायालय से पूछताछ करने पांच दिन की रिमांड मांगी है। इस बीच चैतन्य की गिफ्तारी के बाद कांग्रेस के सभी विधायक नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, भूपेश बघेल रायपुर जिला कोर्ट पहुंच रहे है।

    कांग्रेस समर्थकों ने ED दफ्तर के सामने किया हंगामा

    चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर घेरा इसके साथ ही जमकर प्रदर्शन किया। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल सहित कई कांग्रेसी नेता कोर्ट पहुंचे। बता दें कि कुछ देर पहले ही ईडी ने चैतन्य बघेल को रायपुर कोर्ट में पेश किया।

    विधानसभा सत्र से विपक्ष का वॉकआउट

    बता दें कि आज छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आखिरी दिन था। सत्र के बीच में ही ईडी की कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट किया। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास पर अब से कुछ देर बाद सभी विधायक जुटेंगे और आगे की रणनीति बनाने पर विचार करेंगे।

    जन्मदिन के दिन पुलिस ने चैतन्य को गिरफ्तार किया

    छत्तीसगढ़ में ईडी के एक्शन पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि राज्य सरकार विपक्ष में डर का माहौल पैदा करने के लिए कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार अडाणी का सहयोग कर रही है। ED ने सुबह सुबह छापा मारा, आज ही चैतन्य का जन्मदिन है। सरकार का दबाव दिख रहा है, विपक्ष को परेशान किया जा रहा है। कार्रवाई से स्पष्ट है कि भारत में लोकतंत्र नहीं है।

    उन्होंने कहा कि एकमत होकर विपक्ष बता रहा है कि हम दबाव में नहीं आएंगे। आगे कहा कि जितना केस होगा सह लेंगे, क्योंकि भारत के न्यायालय पर हमें भरोसा है। पूरा विपक्ष भूपेश बघेल और उनके परिवार के साथ खड़ा है।

    यह भी पढ़ें: भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य गिरफ्तार; पूर्व सीएम बोले- 'तोहफे के लिए धन्यवाद, ताउम्र याद रहेगा'

    comedy show banner
    comedy show banner