chhattisgarh Accident: सारंगढ़ में पत्थर खदान में गिरी कार, सरपंच समेत 4 लोगों की मौत, बेटी ने तैरकर बचाई जान
टिमरलगा के सरपंच मीनू पटेल की कार पानी से भरे पत्थर खदान में अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में सरपंच समेत 4 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही सरंपच की बेटी कार से बाहर निकल जाने की वजह से सलामत बच गयी।

छत्तीसगढ़, रायपुर: बिलाईगढ़ जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आई है। टिमरलगा के सरपंच मीनू पटेल की कार पानी से भरे पत्थर खदान में अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में सरपंच समेत 4 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही, सरंपच की बेटी कार से बाहर निकल जाने की वजह से सलामत बच गयी। यह हादसा टिमरलगा गांव के पास रात 3 बजे हुआ है। गाड़ी में 5 लोग सवार थे। 1 शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस की टीम 4 लोगों की तलाश कर रही है। बाकी शवों की तालाश के लिए रायगढ़ से गोताखोर भी बुलवाए गये है ।
पानी से भरे पत्थर खादान में गिरी कार
जानकारी के मुताबिक, टिमरलगा के सरपंच मीनू पटेल के पति महेंद्र पटेल अपने माता-पिता एवम मीनू और 15 वर्षीय बेटी रोशनी के साथ ओड़िसा से मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे। वापस आने के दौरान देर रात गांव के पास ही पत्थर खदान की ओर किसी कार्य के सिलसिले में सरपंत पति गया था जहां कार पीछे कर करने के दौरान अनियंत्रित हो कर पानी से लबालब पत्थर खदान में गिर गया। टिमरलगा में मुख्य मार्ग से करीब 50 मीटर दूर यह पत्थर खदान था। इस घटना के बाद सरपंच की बेटी कार से बाहर निकल जाने की वजह से सलामत बच गयी । वही बाकी चार लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई । सरपंच की बेटी पानी में तैरकर बाहर आई और घटना की जानकारी पास के ग्रामीणों को दी।
हादसा या आत्महत्या जांच का विषय
घटना रात 11 बजे के करीब बताया जा रहा है और जिस पत्थर खदान के पास यह हादसा हुआ वह खदान की दूरी मीनू पटेल के घर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर ही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी समेत अन्य पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है । इलाके में हादसे को लेकर कई तरह की चर्चाओं का दौर चलने गया है। कुछ लोग इसे सुनियोजित तक बता रहे है। इलाके के लोगों ने कहा कि परिवार पर कर्ज है। इसी वजह से यह भयानक कदम उठाया गया। हालांकि पुलिस इस बात को नहीं मानती है। असली कारणों का खुलासा जांच से ही होगा। बहरहाल अभी शव व कार को बाहर निकालने के लिए क्रेंन की मदद ली जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।