Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने पंचनामा रिपोर्ट में बदला गाड़ी का नंबर

    By Edited By:
    Updated: Thu, 28 Feb 2013 10:56 PM (IST)

    रायपुर। सड़क हादसे में मृत छात्रा मधु जैन के रिश्तेदारों ने पुलिस पर मामले में लीपापोती का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस ने पंचनामा रिपोर्ट में विधानसभा अध्यक्ष की टाटा सफारी की जगह, पायलटिंग गाड़ी बोलेरो का नंबर लिखा। इसी कारण रिश्तेदार पंचनामा रिपोर्ट पर साइन भी नहीं कर रहे थे। अंतत: उनके दबाव के कारण पुलिस को पंचनामा रिपोर्ट में बोलेरो का नंबर काटकर टाटा सफारी का नंबर लिखना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शंकरनगर स्थित विद्या हॉस्पिटल में सिविल लाइन पुलिस ने मधु के शव को अंबेडकर अस्पताल के चीरघर ले जाने के लिए पंचनामा रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट में पुलिस ने मधु का एक्सीडेंट बोलेरो [सीजी 04-टीए 0677] से होना लिख दिया था। जैसे ही रिपोर्ट मधु के चाचा देवेंद्रनगर निवासी महावीर प्रसाद जैन और फूफा शंकरनगर निवासी गणेश प्रसाद अग्रवाल के हाथ में आई, उन्होंने हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।

    उनका कहना था कि जब एक्सीडेंट टाटा सफारी [सीजी 02-0009] से हुआ है तो पुलिस ने बोलेरो का नंबर क्यों लिखा? पुलिस जब तक टाटा सफारी का नंबर नहीं डालेगी, तब तक उन्होंने साइन करने से मना कर दिया। अंतत: पुलिस को पंचनामा रिपोर्ट में टाटा सफारी का नंबर लिखना पड़ा।

    सिविल लाइन सीएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि मधु सीधे बोलेरो की चपेट में नहीं आई थी। जांच में पता चला है कि मधु आई-10 कार को राइट साइड से ओवरटेक कर रही थी, तभी उसकी एक्टिवा को लेफ्ट साइड से कार से हल्की टक्कर लगी। इससे मधु अनियंत्रित होकर स्लिप हो गई, तभी सामने से बोलेरो आ गई। आशंका जताई जा रही है कि गिरते समय मधु का सिर बोलेरो के बंपर से टकराया होगा।

    इसी कारण बोलेरो के बंपर और सामने की बॉडी में कई जगहों पर खून के छींटे पड़े हैं। पुलिस आई-10 कार और उसके चालक का भी पता लगा रही है।

    -पुलिस घटना की जांच में एफएसएल से भी मदद ले रही है। एफएसएल ने बोलेरो में लगे खून का सैम्पल जांच के लिए लिया है। एक-दो जगह पर मांस के टुकड़े भी चिपके पाए गए हैं। परिस्थिति के अनुसार एक्टिवा स्लिप हुई होगी, क्योंकि बोलेरो से आमने-सामने टक्कर होती तो निश्चित तौर पर एक्टिवा क्षतिग्रस्त होती, लेकिन उसमें केवल राइट साइड पर घिसने का निशान है, जो कि वाहन के स्लिप होने का हो सकता है। -शिवजी सिंह, एफएसएल विशेषज्ञ

    -मुझे कुछ लोगों ने बताया है कि मधु को जिस गाड़ी ने टक्कर मारी, वह लाल बत्ताी लगी टाटा सफार थी। उसी गाड़ी पर विधानसभा उपाध्यक्ष चंदेल भी सवार थे। इसी कारण पुलिस लाल-नीली बत्ताी वाली बोलेरो को जब्त कर टाटा सफारी के चालक को बचाने लगी है। -गणेश प्रसाद अग्रवाल, मधु के फूफा

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner