Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भंवर गणेश की मूर्ति बेचने ग्राहक तलाश रहे थे युवक, नकली नोट लेकर पहुंच गई पुलिस; आरोपी गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 04 Dec 2022 10:58 PM (IST)

    मस्तूरी क्षेत्र के इटवा पाली से चोरी किए गए भंवर गणेश की मूर्ति को बेचने के फिराक में युवक ग्राहक तलाश रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर एसीसीयू के प्रभारी और उनकी टीम ग्राहक बनकर पहुंच गई। फोटो- जागरण

    Hero Image
    भंवर गणेश की मूर्ति बेचने ग्राहक तलाश रहे थे युवक, नकली नोट लेकर पहुंच गई पुलिस। फाइल फोटो।

    बिलासपुर, जेएनएन। मस्तूरी क्षेत्र के इटवा पाली से चोरी किए गए भंवर गणेश की मूर्ति को बेचने के फिराक में युवक ग्राहक तलाश रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर एसीसीयू के प्रभारी और उनकी टीम ग्राहक बनकर पहुंच गई। पचास हजार रुपये के नीचे चूरन वाला नोट लेकर एसीसीयू के प्रभारी ने मूर्ति को देखने के लिए मंगाया। दो युवक मूर्ति का एक टुकड़ा लेकर जैसे ही उनके पास पहुंचे जवानों ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने खंडित मूर्ति को भी जब्त कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूर्ति चोरी होने की जानकारी मिलने पर गांव में मचा हड़कंप

    एसपी पारुल माथुर ने बताया कि 25 अगस्त की रात चोरों ने मस्तूरी क्षेत्र के इटवा पाली से भंवर गणेश की प्राचीन मूर्ति चोरी कर ली थी। बताया जाता है कि यह मूर्ति 16वीं शताब्दी का है। मूर्ति चोरी की जानकारी होने पर गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी पारुल माथुर समेत पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। साथ ही एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह भी अपनी टीम के साथ मामले की जांच कर रहे थे।

    चार करोड़ में बेचने के लिए तलाश रहा था ग्राहक

    मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस की टीम लगातार गांव में दौरा कर रही थी। वहीं, एसीसीयू की टीम आसपास के गांव में लोगों के संपर्क में थी। इसी बीच एसीसीयू को पता चला कि मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम चौहा निवासी युवराज टंडन (20) मूर्ति को चार करोड़ रुपये में बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। एसीसीयू के निरीक्षक हरविंदर सिंह व आरक्षक गोविंद शर्मा व्यापारी बनकर युवक से संपर्क किया।

    एडवांस रुपये देने की बात करते हुए मूर्ति को देखने के लिए मंगाया

    उन्होंने खुद को यूपी के कन्नोज में रहने वाला बताया। उन्होंने 50 लाख रुपये एडवांस देने की बात कहते हुए मूर्ति को देखने के लिए मंगाया। शनिवार की रात ग्राम चौहा में युवराज उनसे मिला। पुलिस ने उन्हें रुपये दिखाते हुए मूर्ति मंगाई। युवक ने अपने साथी मोहताब सुमन(25) को फोन कर मूर्ति का टुकड़ा मंगाया। युवक जैसे की मूर्ति को लेकर आया आसपास छुपे जवानों ने उसे दबोच लिया।

    चोरी करना किया स्विकार

    पूछताछ में उन्होंने अपने साथियों सुमीर राय (20) निवासी चौहा, निशांत घृतलहरे (20) निवासी चकरबेढ़ा और अतुल भार्गव (25) निवासी टिकारी के साथ चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपित को उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अतुल पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Fact Check: गंदे ड्रेसिंग रूम की ये तस्वीरें FIFA 2022 में कोस्टा रिका मैच के बाद जापानी ड्रेसिंग रूम की नहीं हैं

    यह भी पढ़ें- WHO की रिपोर्टः इंटरनेट के जरिए बच्चों का यौन शोषण करने वालों में ज्यादातर उनके परिचित, जानिए बचाव के उपाय