Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vyapam: व्यापमं की परीक्षा आज, 24 केंद्रों में सुरक्षा कड़ी; चप्पे-चप्पे पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 04 Feb 2024 05:00 AM (IST)

    व्यापमं द्वारा चार फरवरी को भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। कृषि विस्तार अधिकारी के रिक्त पदों को भरा जाएगा। परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से शुरू होगी। 24 स्कूल व कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्र पहुंचना होगा। भर्ती परीक्षा को लेकर व्यापमं द्वारा प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है।

    Hero Image
    व्यापमं की परीक्षा आज, 24 केंद्रों में सुरक्षा कड़ी

    जागरण, संवाददाता, बिलासपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा चार फरवरी को भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। कृषि विस्तार अधिकारी के रिक्त पदों को भरा जाएगा। परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 तक होगी। 24 स्कूल व कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्र पहुंचना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा में आठ हजार 370 अभ्यर्थी शामिल होंगे

    भर्ती परीक्षा को लेकर व्यापमं द्वारा प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षा में आठ हजार 370 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। किसी भी उम्मीदवार का प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा।

    एक पाली में होगी परीक्षा,चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

    उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें। पारदर्शी बोतल में पानी ले जाने अनुमति होगी। प्रवेश पूर्व कड़ाई से जांच पड़ताल की जाएगी। नकल रोकने उड़नदस्ता भी तैयार हो चुका है। परीक्षा पूर्व शनिवार को अधिकारी कुछ केंद्रों निरीक्षण करने भी पहुंचे थे।