Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh में हुआ रेल हादसा, मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतरे; कई ट्रेनें हुई रद और कुछ के बदले रूट

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 03:22 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। बता दें कि ये हादसा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर हुआ। हादसे के दौरान मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। इस हादसे के कारण अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित है। रेस्टोरेशन का कार्य शुरू किया गया है। वहीं कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है।

    Hero Image
    बिलासपुर में मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतरे (फोटो- नई दुनिया)

    जागरण ब्यूरो, बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर मंगलवार को एक मालगाड़ी बेटपरी हो गई। बता दें कि ये हादसा खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशनों के बीच मंगलवार सुबह करीब 11.11 बजे हुआ, जब एक लांग हाल मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद कुछ डिब्बे पटरियों पर पलट गए। अप लाइन की इस घटना के चलते इस मार्ग पर अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित है। रेस्टोरेशन का कार्य शुरू किया गया है। इस मार्ग में परिचालन बाधित होने की वजह से कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है।

    यात्रियों के लिए बनी हेल्प डेस्क

    हादसे के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर एवं गोंदिया स्टेशन में हेल्प डेस्क बनाया गया है। इसके लिए बिलासपुर में कुछ हेल्प लाइन नंबर 9752441105 एवं 1072 भी जारी किया है।

    चार ट्रेन रद और नौ का बदला रूट

    रेलवे ने इस घटना के कारण चार ट्रेनों को रद कर दिया है। वहीं दो के पहिए बीच रास्ते में ही थम गए। इसके अलावा नौ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

    ये ट्रेनें हुईं रद

    • 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस
    • 18257 बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस
    • 18242 अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस
    • 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस

    गंतव्य से पहले रद ट्रेन

    • 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू को पेंड्रारोड स्टेशन में समाप्त किया गया है।
    • 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू को शहडोल स्टेशन में समाप्त किया गया है।

    परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

    • 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुड़वारा होकर योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।
    • 12549 दुर्ग-मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्सप्रेस दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर होकर मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर पहुंचेगी।
    • 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग पहुंचेगी।
    • 12853 दुर्ग- भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जाएगी।
    • 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग पहुंचेगी।
    • 15160 दुर्ग- छपरा सारनाथ एक्सप्रेस गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जाएगी।
    • 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्स्प्रेस भी गोंदिया-जबलपुर- कटनी मुड़वारा होकर अमृतसर जाएगी।
    • योग नगरी ऋषिकेश से रवाना हुई 18478 योग नगरी ऋषिकेश- पुरी कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस परिवर्तित झांसी-भोपाल-इटासी-नागपुर-दुर्ग-बिलासपुर होकर पुरी जाएगी।
    • मंगलवार को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग झांसी-भोपाल-इटासी-नागपुर-दुर्ग होकर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें- राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, 20 दिसंबर को वोटिंग और परिणाम एक साथ