प्रेमी की सगाई रुकवाने के लिए पेट्रोल लेकर पहुंची गर्भवती युवती, शादी का झांसा देकर बनाए थे संबंध
बिलासपुर में एक युवती अपने प्रेमी के सगाई समारोह में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर पहुंच गई। सगाई समारोह में पहुंची युवती ने बताया कि वो गर्भवती है और अगर ...और पढ़ें

जेएनएन, बिलासपुर। बिलासपुर में एक युवती अपने प्रेमी के सगाई समारोह में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर पहुंच गई। सगाई समारोह में पहुंची युवती ने बताया कि, वो गर्भवती है और अगर कार्यक्रम नहीं रोका गया तो वो आत्महत्या कर लेगी। समारोह में अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां मौजूद लोग हैरान हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को समझाने की कोशिश की।
कार्यक्रम में पेट्रोल लेकर पहुंची युवती
जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह पुराना बस स्टैंड स्थित एक होटल में शिक्षक नगर के रहने वाले आशुतोष तिवारी की सगाई चल रही थी। बड़ी संख्या में रिश्तेदार पहुंचे थे और सगाई की प्रक्रिया चल रही थी। दोपहर एक बजे एक युवती पेट्रोल लेकर होटल पहुंच गई। वह खुद को आशुतोष की प्रेमिका बताने लगी। युवती ने कहा कि आशुतोष ने शादी करने का झांसा देकर संबंध बनाया है। इसके कारण वह गर्भवती हो गई है। अब वह शादी करने से इनकार कर रहा है। इस बात को लेकर होटल में खूब हंगामा हुआ।
शादी का झांसा देकर बनाए संबंध
सूचना पर तारबाहर पुलिस जांच करने मौके पर पहुंची। पुलिस की समझाइश के बाद भी युवती तैयार नहीं हो रही थी। इसके बाद पुलिस की रक्षा टीम बुलाई गई। पुलिसकर्मी युवती और लड़का पक्ष को पुलिस वाहन में बैठाकर ले गए। युवती ने बताया कि एक ही समाज के होने के कारण आशुतोष ने पत्नी बनाने का भरोसा दिया था। फिर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच आशुतोष के परिवार वाले कई बार शादी की बात करने घर भी आए। अचानक शादी करने से इनकार कर दिया। वहीं, पुलिस ने कोर्ट का हवाला देकर कार्रवाई नहीं की।
जमानत पर बाहर निकला है युवक
सिविल लाइन थाना में आशुतोष के खिलाफ दुष्कर्म के तहत मामला दर्ज है। इस प्रकरण में वह जेल गया था। वहां से जमानत लेकर बाहर आया है। अब युवक के स्वजन कोर्ट में मामला लंबित होने का दावा करते हुए अपने बेटा का विवाह करवा रहे हैं। पीड़िता द्वारा मना करने पर कोर्ट के निर्णय का इंतजार करने के लिए बोल रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।