Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल में वॉशरूम में टीचर के लिए फिट किया बम, फ्लश दबाते ही जोरदार धमाका, एक छात्रा घायल; पुलिस ने लिया एक्शन

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 04:23 PM (IST)

    टॉयलेट में हुए विस्फोट की जांच में पता चला है कि तीन लड़कियों समेत पांच छात्रों ने एक महिला शिक्षिका को निशाना बनाने के लिए सोडियम धातु लगाकर विस्फोट की साजिश रची थी।सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बाद पुलिस ने पांच में से चार छात्रों को हिरासत में लिया। एक पांचवें छात्र जो अपने रिश्तेदारों से मिलने गया था को अभी हिरासत में लिया जाना बाकी है।

    Hero Image
    स्कूल में विस्फोट मामले की पुलिस कर रही जांच (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के एक स्कूल से एक सनसनीखेज हादसा सामने आया है। टॉयलेट में हुए विस्फोट की जांच में पता चला है कि तीन लड़कियों समेत पांच छात्रों ने एक महिला शिक्षिका को निशाना बनाने के लिए सोडियम धातु लगाकर विस्फोट की साजिश रची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ये घटना 21 फरवरी की है। बिलासपुर शहर के मंगला इलाके में एक निजी स्कूल के टॉयलेट में हुए विस्फोट में चौथी कक्षा की छात्रा घायल हो गई थी।

    सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया 

    सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बाद, पुलिस ने 23 फरवरी को पांच में से चार छात्रों को हिरासत में लिया। एक पांचवें छात्र, जो अपने रिश्तेदारों से मिलने गया था को अभी हिरासत में लिया जाना बाकी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए चारों बच्चों, सभी कक्षा 8 के छात्रों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जुवेनाइल गृह भेज दिया गया।

    पांच छात्रों ने मिलकर बनाया प्लान

    बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस मामले की जांच की। जांच के बाद उन्होंने कहा, 'सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच और जांच के दौरान तीन लड़कियों समेत पांच छात्रों की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद उनमें से चार को रविवार (23 फरवरी) को हिरासत में लिया गया।'

    ऑनलाइन वीडियो से ली मदद

    उन्होंने कहा कि पांच छात्रों ने कथित तौर पर स्कूल की एक महिला शिक्षिका को निशाना बनाने के लिए विस्फोट की योजना बनाई थी, जिससे वे किसी कारण से नाराज थे। उन्होंने आगे ये भी बताया कि उन्होंने ऑनलाइन वीडियो देखा था कि कैसे सोडियम धातु पानी के संपर्क में आने पर विस्फोट को ट्रिगर कर सकती है।

    छात्रों में से एक ने अपने रिश्तेदार की आईडी का इस्तेमाल करके ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से सोडियम धातु खरीदी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने टॉयलेट में टंकी के आउटलेट पर सोडियम धातु रखी।

    शिकार हुई मासूम छात्र

    इसके बाद एक चौथी कक्षा की छात्रा ने फ्लश का इस्तेमाल किया, जिससे अनजाने में विस्फोट हो गया और वह घायल हो गई। इस मामले की जांच जारी है

    comedy show banner
    comedy show banner