Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ः कांकेर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, पुलिसकर्मी की भी मौत

    Chhattisgarh Naxalite killed कांकेर जिले में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया और एक पुलिस कांस्टेबल की भी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छोटेबेठिया पुलिस थाने के अंतरगत हिदुर गांव के पास एक जंगल में गोलीबारी तब हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी। घटनास्थल से एक नक्सली का शव और एके-47 राइफल बरामद की गई।

    By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Sun, 03 Mar 2024 01:19 PM (IST)
    Hero Image
    Chhattisgarh Naxalite killed कांकेर जिले में मुठभेड़।

    एजेंसी, कांकेर। Chhattisgarh Naxalite killed छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार को मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर कर दिया गया। इस मुठभेड़ में एक पुलिस कांस्टेबल की भी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छोटेबेठिया पुलिस थाने के अंतरगत हिदुर गांव के पास एक जंगल में गोलीबारी तब हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नक्सली का शव और एके-47 राइफल बरामद

    अधिकारी ने कहा कि हिदुर जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस की टीम बस्तर फाइटर्स के कांस्टेबल रमेश कुरेठी मुठभेड़ में मारे गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक नक्सली का शव और एके-47 राइफल बरामद की गई है।

    उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।