Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर सुरक्षाबलों की बड़ी स्ट्राइक, मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर; एक जवान शहीद

    Chhattisgarh Naxal Operation छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों पर बड़ा एक्शन लिया गया है। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक जवान शहीद और दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। मुठभेड़ चार जिलों नारायणपुर कांकेर दंतेवाड़ा और कोंडागांव में हुई जहां कई दिनों से ऑपरेशन चल रहा है।

    By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Sat, 15 Jun 2024 01:14 PM (IST)
    Hero Image
    Chhattisgarh Naxal Operation नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन।

    जेएनएन, नारायणपुर। Chhattisgarh Naxal Operation छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ा अभियान चलाया है। मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक जवान शहीद और दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार जिलों में चल रहा ऑपरेशन

    रायपुर में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह अबूझमाड़ के जंगल में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब चार जिलों नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव के सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है। 

    नक्सलियों को पहुंचा बड़ा नुकसान

    नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र के कुतुल, फरसाबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र में शनिवार की सुबह से सुरक्षा बल और नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ चल रही है। पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में नक्सलियों को काफी नुकसान पहुंचा है।

    एसपी प्रभात कुमार के अनुसार, 12 जून से इस क्षेत्र में नारायणपुर, कोण्डागांव, कांकेर व दंतेवाड़ा जिले की डीआरजी, एसटीएफ व आइटीबीपी 53वीं वाहिनी बल की ओर से सम्मिलित अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दो दिन से कई बार मुठभेड़ हो चुकी है।