Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी के अवैध संबंध से परेशान पति ने YouTube से सीखा बम बनाना, फिर कर दिया ऐसा कांड; पुलिस के भी उड़े होश!

    छत्तीसगढ़ के भिलाई में मंगलवार शाम एक बिल्डर की कार को बम से उड़ाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने जानकारी दी कि इस धमाके को आरोपी देवेन्द्र सिंह ने अंजाम दिया है। दरअसल देवेन्द्र सिंह को संदेह था कि उसकी पत्नी के संजय बुंदेला के साथ अवैध संबंध हैं। इसी संदेह के चलते उसने यू ट्यूब से रिमोट बम बनाना सीखा और कार में बम प्लांट किया।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 30 Jan 2025 12:15 PM (IST)
    Hero Image
    भिलाई में होबिया बिल्डर्स के ऑनर की कार को बम से उड़ाया गया।(फोटो सोर्स: जागरण)

    जेएनएन, भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में मंगलवार शाम एक बिल्डर की कार को बम से उड़ाने की कोशिश की गई है। मुंह पर कपड़ा बांधे एक युवक ने कार के नीचे बम लगाया था। ब्लास्ट की इस गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरी पत्नी का बिल्डर के साथ अवैध संबंध है: आरोपी

    पुलिस ने जानकारी दी कि इस धमाके को आरोपी देवेन्द्र सिंह ने अंजाम दिया है। दरअसल, देवेन्द्र सिंह को संदेह था कि उसकी पत्नी के संजय बुंदेला के साथ अवैध संबंध हैं। इसी संदेह के चलते उसने यू ट्यूब से रिमोट बम बनाना सीखा और अपनी स्कूटी से मौके पर पहुंचकर कार में बम प्लांट किया। यह पूरा मामला अवैध संबंधों के संदेह से जुड़ा था। आरोपित ने बिना ठोस सबूत के सिर्फ शक के आधार पर यह अपराध किया।

    सीसीटीव फुटेज से आरोपी का पता चला

    सीसीटीवी फुटेज की जांच के जरिए पुलिस ने आरोपी का पता लगाया। फुटेज को ध्यान से देखने पर आरोपिच की हाइट और चाल-ढाल को पहचान कर जांच आगे बढ़ाई गई। जांच के दौरान पीड़ित संजय बुंदेला और उसके आफिस में कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी ली गई। आरोपी देवेन्द्र सिंह को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

    संजय के ऑफिस में काम करती थी आरोपी की पत्नी

    पुलिस को जानकारी मिली की संजय के ऑफिस में असिस्टेंट मैनेजर पूजा सिंह भी काम करती थी, जो आरोपित देवेन्द्र सिंह की पत्नी है। आरोपी ने कबूल किया कि उसे अपनी पत्नी और संजय बुंदेला के बीच अवैध संबंध होने का शक था।

    आरोपी ने बताया कि उसने अपने मोबाइल में फ्लैश टैग ऐप इंस्टाल कर रखा था, जिससे वह पत्नी की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। जब उसका शक गहरा हुआ तो उसने संजय को डराने की योजना बनाई। आरोपित ने बताया कि यू ट्यूब पर रिमोट बम बनाने की वीडियो देखकर उसने एक टाइगर बम तैयार किया।