Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG News: गिनीज बुक में भिलाई के आकाश का नाम, गिनती गिनने में तोड़ा अमेरिका के हार्पर का रिकार्ड

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Mon, 10 Apr 2023 06:53 AM (IST)

    आकाश ने एक से लेकर 10 लाख एक तक की गिनती को गिनकर पूरा किया है। जैसे एक दो तीन चार और उससे आगे तक की हर संख्या का पूरा उच्चारण कर गिनती गिनी जाती है वैसे ही आकाश ने 10 लाख एक तक की गिनती गिनी है।

    Hero Image
    CG News: गिनीज बुक में भिलाई के आकाश का नाम, गिनती गिनने में तोड़ा अमेरिका के हार्पर का रिकार्ड

    भिलाई, जेएनएन। छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के जनसंचार विषय के छात्र आकाश पिल्ले ने गिनती गिनकर गिनीज बुक में दर्ज रिकार्ड को तोड़ दिया है। आकाश ने 85 दिनों तक यूट्यूब के लाइव सेशन में रोजाना कई घंटे तक लाइव रहकर एक से लेकर 10 लाख एक तक की गिनती पूरी की। अमेरिका के जेरेमी हार्पर ने 89 दिनों में एक से लेकर 10 लाख तक की गिनती गिनकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस रिकार्ड को तोड़ने के बाद आकाश ने गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर दी हैं। गिनती के साक्ष्य के तौर पर यूट्यूब लाइव सेशन के पूरे वीडियो गिनीज बुक आफ व‌र्ल्ड रिकार्ड को भेजा है।प्रगति नगर रिसाली में रहने वाले आकाश मुंबई के ठाकुर कालेज आफ साइंस एंड कामर्स से मास कम्युनिकेशन एंड मास मीडिया मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं।

    आकाश ने एक से लेकर 10 लाख एक तक की गिनती को गिनकर पूरा किया है। जैसे एक, दो, तीन, चार और उससे आगे तक की हर संख्या का पूरा उच्चारण कर गिनती गिनी जाती है, वैसे ही आकाश ने 10 लाख एक तक की गिनती गिनी है।

    इसके पहले वर्ष 2007 में अमेरिका के जेरेमी हार्पर ने 89 दिनों में एक से लेकर 10 लाख तक की गिनती गिनी थी और गिनीज बुक आफ व‌र्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था। आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल एपी पर पूरे लाइव सेशन के वीडियो अपलोड किए हैं। आकाश ने एक जनवरी 2023 से गिनती गिनने की शुरुआत की और 26 मार्च 2023 को पुराने रिकार्ड को तोड़ा।