भिलाई में बिल्डर को बम से उड़ाने की कोशिश, कार में धमाके से मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक बिल्डर की कार को बम से उड़ाने की कोशिश की गई है। पहले एक संदिग्ध युवक ने कार के नीचे बम लगाया। उसके जाने के बाद कार में ब्लास्ट हो गया। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध की तस्वीर कैद हो गई है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जेएनएन, भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर मंगलवार की शाम को एक बिल्डर की कार को बम से उड़ाने की कोशिश की गई है। जानकारी के अनुसार मुंह पर कपड़ा बांधे एक युवक ने कार के नीचे बम लगाया और वहां से भाग खड़ा हुआ। उसके वहां से जाने के बाद ही कार में ब्लास्ट हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
इस धमाके के कारण कार बुरी तरीके स क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि किसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। बता दें कि स्मृति नगर चौकी पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी में नजर आया संदिग्ध
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार शाम छह बजे के करीब की है। कुरुद रोड कोहका स्थित महोबिया बिल्डर्स के आफिस के सामने बिल्डर प्रकाश महोबिया के भांजे व फर्म के पार्टनर संजय बुंदेला की कार खड़ी थी, जिसमें ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया गया है।
पास में लगे सीसीटीवी कैमरों से पता चलता है कि शाम करीब साढ़े छह बजे एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर कार के पास जाकर कार के नीचे एक बम लगाते दिखा है। जैसे ही वह संदिग्ध वहां से जाता है, ठीक उसके कुछ देर बाद कार में ब्लास्ट हो जाता है। माना जा रहा है कि आरोपित युवक ने टाइमर सेट कर के बम लगाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।