जिसके हुक्म से बनते हैं जूडियो के कपड़े, उसके शेयर खरीदने टूट पड़े लोग; जानें क्या है वजह
Zudio: टाटा समूह से जुड़े ट्रेंट के शेयर की कीमत में 9 फीसदी का उछाल देखने को मिला, जो कि 2 फरवरी 2025 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर है। अंत में यह 3.77 फीसदी की गिरावट के साथ 6,120 रुपये बंद हुआ।

Trent share price today: आज शेयर बाजार में गिरावट (Share Market News) देखने को मिली। गिरते हुए सूचकांक में जूडियो (Zudio) की पेरेंट कंपनी ट्रेंट (Trent share price) में तेजी देखने को मिली। बीएसई पर कारोबार के दौरान कमजोर बाजार में ट्रेंट के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी आई। यह पांच महीने के उच्चतम स्तर 6,214.55 रुपये पर पहुंच गया। पिछले दो कारोबारी दिनों में टाटा समूह समर्थित ट्रेंट के शेयर की कीमत में 9 फीसदी का उछाल देखने को मिला, जो कि 2 फरवरी 2025 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर है। अंत में यह 3.77 फीसदी की गिरावट के साथ 6,120 रुपये बंद हुआ।
कंपनी 30 जून को रिजल्ट घोषित करने वाली है। ट्रेंट की ट्रेडिंग विंडो मंगलवार, 24 जून 2025 से बंद हो जाएगी और कंपनी के वित्तीय परिणामों की घोषणा से 48 घंटे बाद खुलेगी। इसके जरिए कंपनी इनसाइडर ट्रेडिंग की रोकना चाहती है।
नुवामा अल्टरनेटिव के अनुमान के अनुसार, आज से बेंचमार्क 30-स्टॉक बीएसई सेंसेक्स सूचकांक में टाटा समूह के स्वामित्व वाली ट्रेंट को शामिल किए जाने से 330 मिलियन डॉलर का निवेश आने की उम्मीद है।
ब्रोकरेजे को ट्रेंट में और उछाल की उम्मीद
एलारा कैपिटल के एनालिस्ट के मुताबिक, ट्रेंट के पास ब्रांड के आगे बढ़ाने के लिए सही स्ट्रैटजी है। ऑर्गेनिक ब्रांड ग्रोथ, ग्राहक अधिग्रहण, बिक्री जैसे विकल्प विकास को बनाए रखेंगे। तेजी से इन्वेंट्री टर्न, सेलिब्रिटी-रहित एएंडपी और सामान्य तकनीकी इंफ्रा से होने वाले लाभ लागत को कम करेंगे।
ब्रोकरेज फ़र्म ने कहा कि ट्रेंट के पास समग्र फ़ैशन उद्योग में एक अंक की उच्च बाजार हिस्सेदारी है; इसलिए, इसमें बढ़ोतरी की गुंजाइश है। इसने ₹8,300 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।