Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर सब वर्क फ्रॉम होम और दफ्तर में उलझे रहे, उधर बिना किसी ऑफिस के यूनिकॉर्न बन गया ये स्टॉर्टअप

    Fireflies unicorn story: एक स्टार्टअप ऐसा भी है जो बिना ऑफिस (remote work startup success) के ही यूनिकॉर्न बन गया है, जिसका वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर (8608 करोड़ रुपये) आंका गया है।

    By Ashish Kushwaha Edited By: Ashish Kushwaha Updated: Tue, 24 Jun 2025 06:08 PM (IST)
    Hero Image

    क्या आप भी अपने ऑफिस में कुछ ऐसा काम करते हैं जो घर से भी किया जा सकता है। यदि हां तब तो आपके ऑफिस में भी इस बात की चर्चा तो जरूर होती होगी कि कर्मचारियों को ऑफिस आना चाहिए कि नहीं? या फिर आपके यहां इस बात की चर्चा होती होगी कि कंपनी को हाइब्रिड मॉडल चुनना चाहिए या नहीं। इन सबके परे एक स्टार्टअप ऐसा भी है जो बिना ऑफिस (remote work startup success) के ही यूनिकॉर्न बन गया है, जिसका वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर (8608 करोड़ रुपये) आंका गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम यहां आपको फायरफ्लाइज (Fireflies unicorn story) नाम के स्टार्टअप के बारे में बता रहे हैं। जिसके 120 कर्मचारी दुनिया भर के 40 से ज्यादा शहरों से दूर से काम कर रहे हैं। वर्चुअल मीटिंग के लिए नोटटेकिंग सॉल्यूशन देने वाली भारत की पाँच में से तीन यूनिकॉर्न कंपनियों सहित 5,00,000 कंपनियों में यूजर्स को सेवा प्रदान करता है।

     $1 बिलियन का मूल्यांकन एक टेंडर ऑफर, एक सेकेंडरी सेल के जरिए हासिल किया गया था, जिसने शुरुआती कर्मचारियों को लिक्विडिटी प्रदान की। रामिनेनी ने कहा कि यह एक "रूढ़िवादी बाजार मूल्यांकन" था और अगर वे पारंपरिक फ़ंडरेज़िंग राउंड की तलाश करते तो यह "बहुत अधिक होता।

    -

    कृष रामिनेनी, फायरफ्लाइज को-फाउंडर

    फायरफ्लाइज की अब तक की कुल फंडिंग $1920 मिलियन है, जिसे 2019 में $4 मिलियन सीड राउंड और $14 मिलियन सीरीज ए राउंड के जरिए जुटाया गया है।

    फायरफ्लाइज़ एक ‘रीयलटाइम असिस्टेंट’ बना रहा है जो बातचीत के दौरान ‘सेल्स कोच’ के रूप में काम कर सकता है, आपके कान में सुझाए गए उत्तर या क्रियाएँ फुसफुसा सकता है।

    कंपनी ने जेनएआई कंपनी पर्प्लेक्सिटी के साथ साझेदारी की है, ताकि मीटिंग में भाग लेने वाले लोग मार्केट डायनेमिक्स या कॉन्फ्रेंस के एजेंडे के अनुरूप किसी अन्य संबंधित विषय पर जवाब मांग सकें। "

    ऐप स्टोर किया है लॉन्च

    स्टार्टअप ने 200 से ज़्यादा AI एप्लिकेशन और एक AI ऐप स्टोर लॉन्च किया है। ये एप्लिकेशन बातचीत को ब्लॉग ड्राफ्ट में बदल सकते हैं, थैंक्यू ईमेल लिख सकते हैं, CRM सॉफ़्टवेयर के लिए जानकारी निकाल सकते हैं, कॉल स्कोर कर सकते हैं और भावना का पता लगा सकते हैं। फायरफ्लाइज ने थर्ड पार्टी डेवलपर्स के लिए अपने स्वयं के वर्कफ्लो और AI ऐप बनाने के लिए प्लेटफॉर्म भी खोला है।