कंटेनर कॉरपोरेशन का बोनस शेयर पाने का मौका, बस इस तारीख से पहले खरीदना होगा शेयर
Concor Share Price: कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) ने 1:4 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है, जिसके लिए 4 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। कंपनी के शेयर 749 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, कॉनकॉर ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की घोषणा की है, जिसकी एक्स-डेट 6 जून 2025 है। कंपनी ने पहले भी दो अन्य लाभांश घोषित किए थे।
कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) ने 1:4 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है। यानी कंपनी के प्रत्येक (4) मौजूदा इक्विटी शेयरों के लिए 5 रुपये के 1 (एक) नए इक्विटी शेयर मिलेंगे। नवरत्न रेल कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में शुक्रवार, 04 जुलाई, 2025 को तय किया है, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
बुधवार को बीएसई पर कॉनकॉर के शेयर 0.50 फीसदी तेजी के साथ 749 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। यह 752 रुपये प्रति शेयर पर खुला। इसने 754.90 का हाई और 747.40 प्रति शेयर का लो लेवल बनाया। कॉनकॉर का मार्केट कैप 45,649 करोड़ रुपये है और यह बीएसई 200 का हिस्सा है।
कॉनकॉर फाइनल डिविडेंड 2025
वित्त वर्ष 25 के लिए कॉनकॉर का फाइनल डिविडेंड 06 जून, 2025 को एक्स-डेट के साथ 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रहा। इससे पहले, इसने वित्त वर्ष 25 के लिए क्रमशः 3.25 रुपये और 4.25 रुपये के दो फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।