आईडी और एड्रेस प्रूफ के लिए आप कर सकते हैं इन डॉक्युटमेंट्स का इस्तेमाल
आईडी और एड्रेस प्रूफ के लिए आप कई डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। आमतौर पर लोग आईडी या एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर कार्ड, आधार और पैन कार्ड इस्तेमाल करते हैं। कई बार लोगों के पास इनमें से कोई डॉक्युमेंट नहीं होता है। इसलिए उन्हें अपनी पहचान या एड्रेस साबित करने में मुश्किलें आती हैं। बता दें कि इन तीनों डॉक्युमेंट्स के अलावा कई ऐसे डॉक्युमेंट्स हैं जिन्हें सरकार ने आईडी और एड्रेस प्रूफ के लिए मान्यता दे रखी है। आइए जानते हैं ये कौन से डॉक्युमेंट्स हैं।
आईडी प्रूफ के लिए आप ये डॉक्युमेंट इस्तेमाल कर सकते हैं
- ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट
- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थानों से जारी फोटो आईडी (केवल छात्रों के लिए)
- MP या MLA या ग्रुप ए गजटेड ऑफिसर के लेटर पैड पर फोटो सहित जारी किया गया एड्रेस प्रूफ सर्टिफिकेट
- सरपंच या उसके समकक्ष अथॉरिटी द्वारा जारी फोटो किया गया आईडी सर्टिफिकेट
- डाक विभाग से जारी फोटो एड्रेस कार्ड, बैंक या डाकघर की पासबुक
- पैरामिलिट्री या सीएसडी या डिफेंस से जारी स्मार्ट कार्ड
- केन्द्र सरकार, राज्य सरकार या पीएसयू द्वारा जारी फोटो आईडी कार्ड
- राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र और आवास प्रमाण पत्र
- फोटो वाला पेंशनर कार्ड, फोटो वाला फ्रीडम फाइटर कार्ड
- किसान पासबुक, फोटो क्रेडिट कार्ड, हथियार का लाइसेंस
इनमें से कुछ डॉक्युमेंट्स ऐसे हैं जिन्हें आप आईडी के साथ-साथ एड्रेस प्रूफ के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। उनके अलावा एड्रेस प्रूफ के लिए आप नीचे दिए गए डॉक्युमेंट्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं-
- पिछले तीन महीनों का पानी, टेलीफोन या बिजली का बिल
- व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर
- रजिस्टर्ड सेल या लीज का एग्रीमेंट
- डाक विभाग से जारी फोटो एड्रेस कार्ड, बैंक या डाकघर की पासबुक
- केन्द्र सरकार, राज्य सरकार या पीएसयू द्वारा जारी एड्रेस समेत फोटो आईडी कार्ड
- तीन महीने का क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
- सरकार द्वारा जारी जाति व आवास प्रमाण पत्र, जिसमें एड्रेस लिखा हो
- एड्रेस के साथ पेंशनर कार्ड, किसान पासबुक और फ्रीडम फाइटर कार्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।