Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter Share Price: ट्विटर के शेयर में आई तेज गिरावट, 11.3 प्रतिशत लुढ़का; जानें क्या रही वजह

    By Piyush KumarEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jul 2022 03:16 AM (IST)

    द हिल की रिपोर्ट के अनुसार वाल स्ट्रीट जर्नल द्वारा सोमवार को प्रकाशित फैक्टसेट के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में ट्विटर का शेयर करीब 33.31 अमेरिका डालर के भाव पर ट्रेड कर रहा है जो मस्क के 54.20 अमेरिकी डालर प्रति शेयर के प्रस्ताव से काफी कम है।

    Hero Image
    टेस्ला के सीइओ एलन मस्क की फाइल फोटो। (फोटो सोर्स: एलन मस्क और ट्विटर की इंस्टाग्राम फोटो)

    वाशिंगटन, एजेंसियां। टेस्ला के सीइओ एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) के साथ 44 अरब अमेरिकी डालर के अधिग्रहण सौदे को समाप्त करने के बाद कंपनी एलन मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इस बीच ट्विटर कंपनी (Twitter Inc) की शेयर में तेज गिरावट देखी गई। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, मस्क द्वारा अधिग्रहण की बोली वापस लेने के बाद ट्विटर के शेयर 11.3 प्रतिशत तक गिर चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, वाल स्ट्रीट जर्नल द्वारा सोमवार को प्रकाशित फैक्टसेट के आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में ट्विटर का शेयर करीब 33.31 अमेरिका डालर के भाव पर ट्रेड कर रहा है, जो मस्क के 54.20 अमेरिकी डालर प्रति शेयर के प्रस्ताव से काफी कम है। गौरतलब है कि कंपनी के शेयर अब अप्रैल की तुलना में कम हैं, जब मस्क ने कंपनी में अपनी शुरुआती 9 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली थी। वहीं, दूसरी ओर ट्विटर ने सोमवार को कहा कि कंपनी ने एलन मस्क के साथ विलय समझौते का कोई उल्लंघन नहीं किया है। ट्विटर इंक (Twitter Inc.) द्वारा सोमवार को यह कहा गया कि विलय समझौते के तहत किसी भी दायित्व का उल्लंघन नहीं किया गया है।

    कानूनी कार्रवाई की तैयारी में ट्विटर

    हालांकि, मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर में भी 27 प्रतिशत की गिरावट आई है क्योंकि इसके सीइओ ने घोषणा की थी कि वह ट्विटर खरीदेंगे। इसके अलावा, ट्विटर 44 अरब अमरीकी डालर के अधिग्रहण सौदे को समाप्त करने फैसले के खिलाफ एलन मस्क पर कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा है। बता दें कि द हिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोब्लागिंग साइट ने न्यूयार्क के एक नामी कानूनी फर्म वाचटेल, लिप्टन, रोसेन और काट्ज एलएलपी से मस्क पर मुकदमा दायर करने के लिए संपर्क साधा है। ट्विटर अगले हफ्ते डेलावेयर में अपना मुकदमा दायर करेगा। वहीं, दूसरी ओर मस्क का प्रतिनिधि कानूनी फर्म क्विन इमानुएल उर्कहार्ट एंड सुलिवन द्वारा किया जा रहा है।

    मस्क ने लगाए थे ट्विटर पर जानकारी छुपाने के आरोप

    बता दें कि ट्विटर को मस्क की टीम द्वारा शनिवार को एक पत्र लिखकर ट्विटर खरीद सौदे को समाप्त करने की घोषणा की थी। अप्रैल में मस्क ने ट्विटर के साथ 54.20 डालर प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 44 अरब डालर के लेन-देन में अधिग्रहण समझौता किया। हालांकि, मस्क ने मई में अपनी टीम को ट्विटर के इस दावे की सत्यता की समीक्षा करने की अनुमति देने के लिए सौदे को रोक दिया कि प्लेटफार्म पर 5 प्रतिशत से कम खाते बाट (स्पैम) हैं या नहीं। इसके बाद जून में मस्क ने खुले तौर पर ट्विटर पर विलय समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और स्पैम और फर्जी खातों की जानकारी छुपाने का आरोप लगाया था।