सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बैंक की किसी भी सेवा को लेने में आ रही है दिक्कत तो ट्राई करें हेल्पलाइन नंबर

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Thu, 14 Dec 2017 05:15 PM (IST)

    बैंक सरकारी हो या फिर प्राइवेट वो अपने ग्राहकों को हेल्पलाइन नंबर के जरिए भी तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाते हैं ...और पढ़ें

    बैंक की किसी भी सेवा को लेने में आ रही है दिक्कत तो ट्राई करें हेल्पलाइन नंबर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। बैंक अपने ग्राहकों को तरह-तरह की सेवाएं प्रदान करते हैं। बैंक से जुड़ी सेवाओं में आ रही दिक्कतों का समाधान पाने के लिए हर बार बैंक जाना किसी के लिए भी मुनासिब नहीं होता है। इसलिए बैंक अपने हेल्पलाइन नंबर के जरिए समाधान उपलब्ध करवाते हैं। हम अपनी इस खबर में आपको बैंक की कुछ हेल्पलाइन नंबर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो मुश्किल वक्त में आपकी मदद कर सकते हैं। जानिए आपके बैंंक का क्या है हेल्पलाइन नंबर..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – 1800222244
    • भारतीय स्टेट बैंक– 18001806005
    • पंजाब नेशनल बैंक – 18001802223
    • ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स – 18001801235
    • केनरा बैंक – 18004250018
    • आईसीआईसीआई बैंक – 18001024242
    • एचडीएफसी बैंक – 18004254332
    • एक्सिस बैंक – 18002095577
    • विजया बैंक – 18004255885, 18004259992
    • बैंक आफ बड़ौदा – 18001024455
    • इंडियन बैंक – 180042500000, 18004251400
    • आईडीबीआई बैंक – 1800221070
    • सिटी बैंक – 18602102484
    • अमेरिकन एक्सप्रेस – 18004191414
    • यस बैंक – 18002000

    बिना इंटरनेट अब घर बैठे पता कीजिए आपके अकाउंट में है कितना पैसा
    अगर आपने बैंक (जिसमें आपका खाता है) में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करा रखा है तो आप अब घर बैठे बिना इंटरनेट के ही बैंकिंग से जुड़ी बेसिक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। आपको इसके लिए बस अपने बैंक के हिसाब से एक नंबर डायल करना होगा, जो कि अलग-अलग बैंकों के लिए अलग-अलग होते हैं।

    जानिए किस बैंक का है क्या कोड 

    • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: *99*41#
    • पंजाब नेशनल बैंक: *99*42#
    • एचडीएफसी बैंक: *99*43#
    • आईसीआईसीआई बैंक: *99*44#
    • एक्सिस बैंक: *99*45#
    • कैनरा बैंक: *99*46#
    • बैंक ऑफ इंडिया: *99*47#
    • बैंक ऑफ बड़ौदा: *99*48#
    • आईडीबीआई बैंक: *99*49#
    • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: *99*50#
    • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: *99*51#
    • इंडियन ओवरसीज बैंक: *99*52#
    • ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स: *99*53#
    • इलाहाबाद बैंक: *99*54#
    • सिंडीकेट बैंक: *99*55#
    • यूको बैंक: *99*56#
    • कोर्पोरेशन बैंक: *99*57#
    • इंडियन बैंक: *99*58#
    • आंध्रा बैंक: *99*59#
    • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद: *99*60#
    • बैंक ऑफ महाराष्ट्र: *99*61#
    • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला: *99*62#
    • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: *99*63#
    • विजया बैंक: *99*64#
    • देना बैंक: *99*65#
    • येस बैंक: *99*66#
    • स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर: *99*67#
    • कोटर महिंद्रा बैंक: *99*68#
    • इंडसइंड बैंक: *99*69# 

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें