Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैश्विक होने की राह पर भारतीय रुपया, रूस के बाद 35 देशों ने इंडियन करेंसी में व्यापार के लिए दिखाई रुचि

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 03:47 PM (IST)

    आरबीआई ने जुलाई 2022 में डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए विदेशी व्यापार का लेन-देन रुपये में करने का प्रस्ताव किया था। इसके तहत अंतरराष्ट्रीय लेन-देन के लिए डॉलर और अन्य बड़ी मुद्राओं के बजाय इंडियन करेंसी का उपयोग किया जाएगा।

    Hero Image
    Indian rupee on global track, Russia and 35 more countries showed interest in Rupee Trade settlement

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत द्वारा रुपये में अंतररष्ट्रीय व्यापार के सेटेलमेंट की नीति का प्रभाव धीरे-धीरे गहरा होता जा रहा है। रूस के भारतीय रुपये में विदेशी व्यापार शुरू करने वाला पहला देश बनने के कुछ दिनों बाद अब लगभग 35 देशों ने रुपये में व्यापार करने में रुचि दिखाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जुलाई 2022 में विदेशों से ब्याज आकर्षित करने और डॉलर पर निर्भरता घटाने के लिए रुपये में व्यापार निपटान तंत्र का प्रस्ताव किया गया था। बता दें कि शुरुआती चरण में रूस के बाद श्रीलंका ने भी भारतीय रुपये में व्यापार करने में रुचि व्यक्त की थी।

    इन देशों ने दिखाई रुचि

    रुपये में व्यापार करने के इच्छुक देशों में बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार जैसे पड़ोसी देश शामिल हैं। ये देश अपने विदेशी मुद्रा भंडार में डॉलर की कमी से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ताजिकिस्तान, क्यूबा, लक्ज़मबर्ग और सूडान भी रुपये में ट्रेड सेटलमेंट करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में एक आधिकारिक दस्तावेज के हवाले से बताया गया है कि इन चार देशों ने रुपये में ट्रेड सेटलमेंट के लिए विशेष वोस्ट्रो खाते में रुचि दिखाई है। ये देश भारत में ऐसे खाते संचालित करने वाले बैंकों के संपर्क में हैं।

    आपको बता दें कि मॉरीशस और श्रीलंका जैसे देशों के लिए विशेष वोस्ट्रो खातों को आरबीआई द्वारा अनुमोदित किया जा चुका है।

    रुपये में व्यापार समझौता भारत के लिए कितना फायदेमंद

    रुपये में अंतरराष्ट्रीय व्यापार को मान्यता मिलने से भारत को कई मोर्चों पर लाभ होने की उम्मीद है। अगर यह सफल रहा तो कच्चे तेल सहित आयात की जाने वाली अधिकांश चीजों का भुगतान रुपये के माध्यम से ही किया जाएगा। अभी भारत इसके लिए हर साल अरबों डॉलर खर्च करता है। इसके अलावा कई विदेशी लेनदेन का भुगतान डॉलर में किया जाता है। अभी भारत डॉलर की जरूरत को पूरा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपया बेचता है। लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है। INR पूरी तरह से परिवर्तनीय नहीं है और इसलिए खरीदार मिलना अक्सर मुश्किल होता है। दूसरी ओर भारतीय रुपये की तुलना में USD की मांग अधिक है। इसकी आपूर्ति फेड द्वारा नियंत्रित की जाती है।

    रुपये में व्यापार बढ़ने के साथ ही आरबीआई को बदले में आईएनआर के लिए खरीदार खोजने की आवश्यकता नहीं होगी। यह कदम भारतीय रुपये की मांग को बढ़ाएगा। अंतररष्ट्रीय बैंकों को रूपांतरण शुल्क नहीं भेजने से जो राशि जमा होगी, वह अंततः देश के विकास में काम आएगी।

    कैसे काम करेगा रुपया व्यापार समझौता

    भारत का रुपया व्यापार निपटान तंत्र अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए डॉलर और अन्य बड़ी मुद्राओं के बजाय रुपये का उपयोग करने का एक तरीका है। वस्तुओं और सेवाओं के आयात और निर्यात के लिए देशों को विदेशी मुद्रा में भुगतान करना पड़ता है। चूंकि अमेरिकी डॉलर विश्व की सर्वमान्य मुद्रा है, इसलिए अधिकांश लेन-देन डॉलर में किए जाते हैं।

    पिछले कुछ महीनों में डॉलर के मजबूत होने से दुनिया भर के कई देशों के लिए आयात महंगा हो रहा है। इससे एक विकल्प की तत्काल आवश्यकता महसूस हो रही है। वोस्ट्रो खाते की मदद से कोई भी देश भारत के साथ हुए आयात या निर्यात का मूल्य चुकाने के लिए रुपये का इस्तेमाल कर सकता है। इस खाते के जरिए बहुत आसानी से वस्तुओं और सेवाओं का चालान प्राप्त कर सकते हैं। इससे अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता भी घटेगी।

    कैसे होगा व्यापार

    अगर कोई भारतीय खरीदार किसी विदेशी व्यापारी के साथ रुपये में लेन-देन करना चाहता है, तो राशि वोस्ट्रो खाते में जमा की जाएगी। जब भारतीय निर्यातक को आपूर्ति की गई वस्तुओं के लिए भुगतान करने की आवश्यकता होती है, तो इस वोस्ट्रो खाते से कटौती की जाएगी और राशि निर्यातक के खाते में जमा की जाएगी।

    कैसे खुलेगा वोस्ट्रो अकाउंट

    विदेश का कोई बैंक स्पेशल वोस्ट्रो खाता खोलने के लिए भारत में एडी बैंक से संपर्क कर सकता है, जिसके बाद भारतीय AD बैंक RBI से इसके लिए अनुमोदन लेगा। आरबीआई द्वारा दी गई स्वीकृति के बाद भारतीय AD बैंक में विशेष रुपया वोस्ट्रो खाता चालू हो जाएगा। दोनों पक्षों के बीच रुपये में व्यापार शुरू होने के साथ ही मुद्राओं की विनिमय दर मार्केट रेट पर तय कर ली जाएगी।

    ये भी पढ़ें-

    Jagran Explainer: RBI ने अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार के लिए रुपये में सेटलमेंट की क्‍यों दी मंजूरी, क्‍या होगा इसका लाभ; जानें एक्‍सपर्ट की राय

    2047 तक रुपये को बनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय करेंसी, विदेशी कारोबार के रास्ते में आने वाली सभी बाधाएं खत्म