Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहारों पर घर जाने के लिए आपके रेलवे सफर को आसान बनाएंगे ये तरीके

    By Pramod Kumar Edited By:
    Updated: Mon, 22 Oct 2018 12:57 PM (IST)

    आइए जानते हैं कि फेस्टिव सीजन के दौरान घर जाने के सफर को कैसे आसान बना सकते हैं।

    त्योहारों पर घर जाने के लिए आपके रेलवे सफर को आसान बनाएंगे ये तरीके

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है। बहुत लोग दशहरा, दीवाली और छठ पूजा के लिए घर जाते हैं। इस दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ होती है। लोग महीनों पहले अपनी टिकटें बुक करवा लेते हैं। इसलिए ऐन मौके पर ट्रेन में सीट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। रेलवे ने कुछ दिन पहले अपनी वेबसाइट को अपडेट किया है। इसमें अब कई फीचर्स जोड़े गए हैं। इन फीचर्स का फायदा आप फेस्टिव सीजन में उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कि फेस्टिव सीजन के दौरान घर जाने के सफर को कैसे आसान बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीट कंफर्मेशन की संभावना

    फेस्टिव सीजन में अगर आप टिकट बुक कर रहे हैं तो सीट मिलने की संभावना बहुत कम है। इसलिए टिकट बुक करते समय CNF प्रोबेबिलिटी टेस्ट कर लें। यह IRCTC की वेबसाइट का नया फीचर है। इसमें आप सीट मिलने की संभावना देख सकते हैं।

    विकल्प स्कीम

    त्योहारों के दौरान अधिकतर ट्रेन पूरी तरह बुक रहती है। विकल्प स्कीम के तहत रेलवे वेटिंग वाले पैसेंजर को दूसरी ट्रेनों में सफर करने का ऑप्शन देती है। इसके लिए पैसेंजर अधिकतम 7 ट्रेनें चुन सकते हैं। इनमें से एक अगर ट्रेन में बहुत भीड़ रहती है तो पैसेंजर दूसरी ट्रेन में सफर कर सकते हैं।

    स्पेशल ट्रेन

    हर साल त्योहारों के सीजन पर रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाती हैं। इस दौरान अत्याधिक भीड़ रहती है तो रेगुलर ट्रेनों में सीट मिलना बहुत मुश्किल होता है। इस भीड़ को कम करने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाती है। यह बात ध्यान रखने वाली है कि स्पेशल ट्रेनों में सारे कोच रिजर्व नहीं होते हैं। इनमें सफर करने के लिए स्टेशन पर जाकर ही बुकिंग करनी होगी।

    सफर के दौरान उठाएं नवरात्रि स्पेशल खाने का स्वाद

    IRCTC ने नवरात्रि स्पेशल मील सुविधा शुरू की है। इसके तहत ई-कैटरिंग वेबसाइट पर यात्रा के समय से दो घंटे पहले तक खाना बुक किया जा सकता है। वेंडर्स द्वारा लिए जाने वाले अतिरिक्त चार्ज से बचने के लिए आप ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

    ट्रेन को ट्रैक करते रहें

    भारत में ट्रेनों के समय को लेकर हमेशा अनिश्चितता रहती है। बहुत बार ऐसा होता है कि ट्रेनें अपने तय समय से घंटो लेट चलती हैं। इसलिए रेलवे की वेबसाइट पर ट्रेनों की जानकारी लेते रहें। IRCTC पर 'ट्रैक योर ट्रेन' का ऑप्शन होता है। इसमें आप ट्रेन का नंबर या नाम डालकर उनको ट्रैक कर सकते हैं।

    एक्स्ट्रा पैसे देकर टिकट बुकिंग

    IRCTC नेक्स्ट-जनरेशन ई-टिकटिंग वेबसाइट अतिरिक्त कीमत पर तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा देती है। ये टिकटें बुक करने के लिए बुकिंग और कैंसल के नियमों को ध्यान से पढ़ लें। इसके अलावा इन झंझटों से बचने के लिए सबसे बेहतर है कि अपनी टिकट को पहले ही बुक कर लें। अगर आपकी यात्रा की प्लानिंग बन चुकी है तो जितना जल्दी हो सकते उतना ही टिकट बुक कर लें। इससे आप अंतिम समय होने वाली भागदौड़ से बच पाएंगे।