Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्गो बिजनेस के लिए SpiceJet ने बनाया अलग डिवीजन, SpiceXpress and Logistics Private Limited की हुई शुरुआत

    SpiceJet Cargo And Logistics Division स्पाइसजेट ने घोषणा की है कि वह अपने कार्गो और लॉजिस्टिक्स डिवीजन को अलग इकाई के रूप में शुरू करने जा रही है। कंपनी को उम्मीद है कि इससे पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी। (फाइल फोटो)

    By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 03 Apr 2023 11:07 AM (IST)
    Hero Image
    SpiceJet Hive Off Of Cargo And Logistics Division ‘SpiceXpress’

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हवाई यात्रा के दौरान कार्गो विमानों की बढ़ती मांग के कारण स्पाइसजेट (Spicejet) ने अपने कार्गो और लॉजिस्टिक्स डिवीजन को मुख्य ब्रांच से अलग कर दिया है। अब ये दोनों अलग इकाई के रूप में काम करेंगे, जिसे स्पाइसएक्सप्रेस और लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड (SpiceXpress and Logistics Private Limited) नाम दिया गया है। हाइव ऑफ 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी हो गया है और इससे शेयरधारकों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा जा रहा है कि स्पाइसएक्सप्रेस के लिए स्वतंत्र रूप से धन जुटाने का काम किया जा रहा है और यह कंपनी के नेगेटिव नेटवर्थ को कम करने में मदद करेगा। स्पाइसएक्सप्रेस को चलाने के लिए 2,555.77 करोड़ की राशि जुटाने की बात कही जा रही है, जो इक्विटी शेयरों और परिवर्तनीय डिबेंचर को इश्यू करके इकट्ठा किया जाएगा।

    पूंजी जुटाने में मिल सकती है मदद

    स्पाइसएक्सप्रेस और लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड को स्वतंत्र रूप से शुरू करने से अनुमान है कि इससे व्यवसाय के विकास में तेजी लाने और पूंजी जुटाने की संभावना कई गुणा बढ़ सकती है। इसके अलावा, लॉजिस्टिक व्यवसाय और स्पाइसजेट एक-दूसरे के पूरक के रूप में काम करेंगे।

    स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा है कि 'हमारे कार्गो और लॉजिस्टिक्स शाखा का अलग होना हमारी विकास की कहानी का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आने वाले समय में सामने आएगा।'

    Spicejet के शेयरों में आई तेजी

    इस खबर के आने के बाद से स्पाइसजेट के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। सोमवार को स्टॉक मार्केट में इसके शेयर 30.90 रुपये प्रति शेयर कीमत पर खुले, जो खबर लिखे जाने तक 2.31 फीसद बढ़कर 31.00 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें कि SpiceXpress ने FY23 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के लिए 51.4 करोड़ रुपये की नेट प्राफिट दर्ज की थी।