Share Market: पिछले हफ्ते 298 अंक गिरा सेंसेक्स; रिलायंस, टीसीएस समेत इन शेयरों में डूबे 70 हजार करोड़
रShare Market Cap भारतीय शेयर बाजार के लिए ये हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। सेंसेक्स में करीब आधा प्रतिशत की गिरावट आई है। रिलायंस टीसीएस भारतीय स्टेट बैंक एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई है। (जागरण - फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार में पिछला हफ्ता नुकसान वाला रहा है। टॉप 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 70,486.95 करोड़ रुपये की गिरावट हुई है। इसमें सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस को हुआ है। बाजार में गिरावट की वजह शेयर मार्केट में कमजोर रुझान को माना जा रहा है।
पिछले हफ्ते बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया और सेंसेक्स 298.22 अंक या 0.48 प्रतिशत गिरकर 61,729.68 अंक पर बंद हुआ है। हालांकि,कई शेयरों जैसे आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस और भारतीय एटरटेल में तेजी का रुख देखने को मिला है और इस कारण इनके बाजार पूंजीकरण में भी इजाफा हुआ है।
किन कंपनियों को हुआ नुकसान?
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 27,941.49 करोड़ रुपये गिरकर 16,52,702.63 करोड़ रुपये, टीसीएस का मार्केट कैप 19,027.06 करोड़ रुपये गिरकर 11,78,854.88 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 10,527.02 करोड़ रुपये घटकर 9,20,568.10 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 9,585.82 करोड़ रुपये घटकर 4,99,848.62 करोड़ रुपये रह गया।
भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,722.01 करोड़ रुपये घटकर 5,13,209.81 करोड़ रुपये और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 683.55 करोड़ रुपये घटकर 5,21,852.46 करोड़ रुपये रह गया है।
किन कंपनियों को हुआ फायदा?
इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 9,733.98 करोड़ रुपये बढ़कर 5,26,491.90 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 7,722.54 करोड़ रुपये बढ़कर 4,49,050.34 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,716.4 करोड़ रुपये बढ़कर 6,67,196.10 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 4,229.27 करोड़ रुपये बढ़कर 6,20,621.04 करोड़ रुपये हो गया।
बाजार की 10 सबसे बड़ी कंपनियां
रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की 10 सबसे मूल्यवान फर्मों में शीर्ष पर है। टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईटीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी और भारती एयरटेल है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।