SBI ने डल झील में की तैरते हुए ATM की शुरुआत, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
SBI ने स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों की सहूलियतों और सुविधाओं में विस्तार करने के उद्देश्य से डल लेक में हाउसबोट पर ATM सेवा को शुरू किया है। 16 अगस्त के दिन SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा के द्वारा इस ATM सेवा को लॉन्च किया गया।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। State Bank Of India(SBI) ने धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हाउसबोट के द्वारा डल लेक में अपनी फ्लोटिंग ATM सेवा की शुरुआत की है। SBI ने स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों की सहूलियतों और सुविधाओं में विस्तार करने के उद्देश्य से डल लेक में हाउसबोट पर ATM सेवा को शुरू किया है। 16 अगस्त के दिन SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा के द्वारा इस ATM सेवा को लॉन्च किया गया। अपने ट्वीट के माध्यम से SBI ने इस बात की जानकारी दी।
SBI ने अपने ट्वीट में लिखा कि "हमारे चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने श्रीनगर स्थित डल लेक में फ्लोटिंग ATM को लॉन्च किया।" श्रीनगर के बेहद ही पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट डल लेक में इस सेवा की शुरुआत से लंबे वक्त से चली आ रही धन निकासी की समस्या का निदान हो सकेगा और साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। फ्लोटिंग ATM के अलावा डल लेक में फ्लोटिंग बैंक और फ्लोटिंग पोस्टऑफिस की शुरुआत भी की जा चुकी है।
आपको बता दें कि SBI की तरफ से सबसे पहला फ्लोटिंग ATM केरल में स्थापित किया गया था। SBI की तरफ से अपने सबसे पहले फ्लोटिंग ATM की स्थापना 9 फरवरी के दिन की गई थी। SBI का यह फ्लोटिंग ATM केरल शिपिंग और Inland Navigation Corporation (KSINC) के स्वामित्व वाली झंकार नौका में स्थापित किया गया था। यह नौका एर्नाकुलम और वयपीयन क्षेत्र के बीच चलती है। SBI के पहले फ्लोटिंग ATM को तत्कालीन मुंबई कॉर्पोरेट सेंटर के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक के. किनी के द्वारा लॉन्च किया गया था।
श्रीनगर स्थित डल झील में SBI के द्वारा शुरू की गई फ्लोटिंग ATM की सेवा इस चरण में बैंक के द्वारा उठाया गया अगला कदम है। SBI लगातार अपने ग्राहकों के लिए सेवाओं का विस्तार कर रही है, ताकी ग्राहकों की सुविधाओं और सहूलियतों को बढ़ाया जा सके। डल लेक में फ्लोटिंग ATM के शुरू होने से ना केवल पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि झील की खूबसूरती में आकर्षण का एक और केंद्र जुड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।