Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI का होम लोन दूसरे बैंकों को हो सकता है ट्रांसफर, ये डाक्यूमेंट्स आएंगे काम

    By NiteshEdited By:
    Updated: Fri, 22 Feb 2019 10:42 AM (IST)

    भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश के अन्य बैंक को होम लोन ट्रांसफर कर सकता है।

    SBI का होम लोन दूसरे बैंकों को हो सकता है ट्रांसफर, ये डाक्यूमेंट्स आएंगे काम

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश के अन्य बैंक को होम लोन ट्रांसफर कर सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक 8 फरवरी, 2019 से पहले एक व्यक्ति भारतीय स्टेट बैंक में होम लोन बैलेंस को शून्य प्रोसेसिंग फीस पर ट्रांसफर कर सकता है। होम लोन पर एसबीआई की ब्याज दरें अलग-अलग हैं। SBI में वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी और महिला ग्राहकों के लिए होम लोन पर अलग-अलग ब्याज दर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम लोन ट्रांसफर के लिए ये डॉक्यूमेंट आएंगे काम

    नियोक्ता की आईडी कार्ड

    3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ पूरा तरह से भरा लोन आवेदन पत्र

    पहचान का प्रमाण पैन/पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड इनमें से कोई एक

    निवास/पते का प्रमाण: टेलीफोन बिल/बिजली बिल/पानी बिल/ ड्राइविंग लाइसेंस/ आधार कार्ड की फोटो कॉपी. इनमें से कोई एक

    सभी बैंक खातों का पिछले 6 महीने की डिटेल

    प्रॉपर्टी के कागजात

    बिल्डर से एनओसी

    बिक्री के लिए रजिस्टर समझौता

    व्यवसाय प्रमाण पत्र

    शेयर प्रमाणपत्र (केवल महाराष्ट्र के लिए), मेंटेनेंस बिल, बिजली बिल, संपत्ति कर रसीद

    बिक्री के लिए सभी पुराने अग्रीमेंट

    वेतनभोगी आवेदक/गारंटर का आय प्रमाण

    पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप

    पिछले 2 वर्षों का फॉर्म 16 की फोटोकॉपी या पिछले 2 वित्तीय वर्षों का आईटी रिटर्न की फोटो कॉपी।

    दूसरे बैंक से दस्तावेज

    बैंक में रखे गए मूल दस्तावेजों की लिस्ट

    पिछले एक वर्ष का लोन की डिटेल

    स्वीकृति पत्र