Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI ATM PIN: एसबीआई ग्राहक काफी आसानी से सेट कर सकते हैं नए एटीएम का पिन, जानें क्या है तरीका

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 15 Oct 2020 09:03 AM (IST)

    कुछ बैंक IVR के जरिए तो कुछ बैंक नेट बैंकिंग के जरिए पिन जेनरेट करने और पिन बदलने की सुविधा देते हैं। अगर आप स्टेट बैंक के कस्टमर हैं तो आप कई तरीकों से अपने नए एटीएम का पिन जेनरेट कर सकते हैं।

    भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा बैंक है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज से कुछ साल पहले तक नया खाता खुलवाने पर एटीएम कार्ड के साथ एक इनवेलप में चार अंक का PIN भी मिलता था। हालांकि, बाद में इसके दुरुपयोग के कुछ मामले सामने आने के बाद बैंकों ने कार्ड और पिन को अलग-अलग पोस्ट से भेजने की व्यवस्था शुरू की। अब जमाना काफी बदल गया है, अब आपको बैंक केवल एटीएम या डेबिट कार्ड देते हैं। पिन आपको खुद से जेनरेट करना होता है। कुछ बैंक IVR के जरिए तो कुछ बैंक नेट बैंकिंग के जरिए पिन जेनरेट करने और पिन बदलने की सुविधा देते हैं। अगर आप स्टेट बैंक के कस्टमर हैं तो आप इन तरीकों से अपने नए एटीएम का पिन जेनरेट कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. SMS के जरिए: 

    • इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567676 पर एक SMS करना होगा। 
    • आपको मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करना होगा 'PIN XXXX YYYY' और 567676 पर भेजना होगा। 
    • यहां XXXX के स्थान पर आपको एसबीआई एटीएम कार्ड के अंतिम चार अंक और YYYY की जगह पर आपको अकाउंट नंबर के अंतिम चार अंक डालने की जरूरत होगी।
    • SMS भेजने के बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसकी वैलिडिटी 24 घंटे की होगी। 
    • इस ओटीपी को लेकर आप एसबीआई के निकटतम एटीएम में जाइए और नया पिन जेनरेट कर लीजिए। 

    2. SBI ATM के माध्यम से

    स्टेट बैंक के एटीएम या डेबिट कार्ड का पिन जेनरेट करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप बैंक के निकटतम एटीएम जाएं और इन स्टेप्स को फॉलो करेंः

    • अपना एटीएम या डेबिट कार्ड एटीएम मशीन में इंसर्ट करें।
    • अब स्क्रीन पर पिन जेनरेशन ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
    • इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक के 11 अंक का अकाउंट नंबर प्रविष्ट करें।
    • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालिए और 'कंफर्म' ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिए।
    • इसके बाद SBI ग्रीन इनिशिएटिव को लेकर एक मैसेज आएगा, जिसे कंफर्म कीजिए।
    • अब एसबीआई पिन जेनरेशन का मैसेज आएगा और आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। 
    • अब फिर से एटीएम कार्ड इंसर्ट कीजिए और बैंकिंग ऑप्शन के अंतर्गत पिन चेंज विकल्प को चुनिए। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के जरिए आप नया पिन सेट कर पाएंगे। 

    3. IVR के जरिए

    • इसके लिए आपको 18004253800 या 1800112211 या 08026599990 में से किसी एक नंबर पर कॉल करना होगा।
    • अब आपको अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करना होगा।
    • यहां आपको SBI PIN जेनरेट करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चुनाव करना होगा। 
    • अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसके जरिए आप निकटतम एसबीआई एटीएम से नया पिन बना सकेंगे। 

    comedy show banner
    comedy show banner