Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालसाज आपके बैंक खाते में लगा रहे चूना, फ्रॉड से बचने के लिए RBI ने बताए ये उपाय

    By NiteshEdited By:
    Updated: Wed, 05 Aug 2020 01:21 PM (IST)

    बैंकों में आपका पैसा कितना सुरक्षित है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2019-20 में तत्कालीन 18 सरकारी बैंकों में कुल 148427.65 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 12461 मामले स

    जालसाज आपके बैंक खाते में लगा रहे चूना, फ्रॉड से बचने के लिए RBI ने बताए ये उपाय

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बैंकों में आपका पैसा कितना सुरक्षित है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2019-20 में तत्कालीन 18 सरकारी बैंकों में कुल 1,48,427.65 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 12,461 मामले सामने आए हैं। लगातार बढ़ रहे फ्रॉड के मामले को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्राहकों को आगाह किया है। बैंक ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय किसी को भी अपने फोन कॉल, ईमेल, एसएमएस और वेबलिंक पर व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI ने कहा है कि अगर संदेह हो तो अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ग्राहक सहायता नंबर जांच लें। आरबीआई ने ट्वीट करते हुए कहा है साइबर धोखाधड़ी चुटकियों में हो जाती है इसीलिए सतर्क रहें। रिजर्व बैंक ने कहा है कि अपनी निजी जानकारी, कार्ड से जुड़ी जानकारी, बैंक खाता, आधार, पैन से किसी ना बताएं। ट्वीट के जरिए आरबीआई ने कहा है कि अगर आपके पास किसी अंजान नंबर से फोन आता है या कोई आपसे बैंक खाता नंबर पूछता है या फिर आपसे केवाईसी की जानकारी चाहता है तो आप तुरंत फोन काट दें।

    यह भी पढ़ें: SBI खातों में ऐसे ठगी कर रहे हैं जालसाज, बैंक ने बताए बचने के उपाय

    उल्लेखनीय है कि 2019-20 में तत्कालीन 18 सरकारी बैंकों में कुल 1,48,427.65 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 12,461 मामले में से सबसे ज्यादा धोखाधड़ी SBI में हुई है। पिछले दिनों एक RTI कार्यकर्ता ने RBI से यह जानकारी हासिल की थी। SBI के बाद पंजाब नेशनल बैंक में 395 मामले सामने आए और 15,354 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई। पूरी धोखाधड़ी का 30 फीसद अकेले SBI में है। तीसरे नंबर पर बैंक ऑफ बड़ौदा है।