Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में दो सेमीकंडक्टर प्लांट को जल्द मंजूरी दे सकती है सरकार : केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 02:47 PM (IST)

    Semiconductor Units in India केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि सरकार के पास सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के लिए पांच प्रस्ताव आए हैं। इसके साथ सेमीकंडक्टर डिजाइन से जुड़े 100 स्टार्टअप के आवेदन प्राप्त हुए हैं। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    govt will approve two semiconductor manufacturing units proposals

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार जल्द दो सेमीकंडक्टर बनाने की यूनिट को मंजूदी दे सकती है। इलेक्ट्रॉनिक और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि सरकार 1.53 लाख करोड़ रुपये निवेश वाले पांच सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने के प्रस्ताव में से दो को जल्द मंजूरी देने वाली है, जिसके बाद इन प्रोजेक्ट को पूरा होने में एक या फिर दो साल का समय लग सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रशेखर ने आगे बताया कि सेमीकंडक्टर यूनिट के अतिरिक्त सरकार को 100 से अधिक चिप डिजाइन करने के वाले स्टार्टअप से आवेदन मिले हैं। देश में चिप डिजाइन को लेकर बेस स्थापित हो चुका है और हम यहां से तेजी आगे बढ़ सकते हैं।

    सेमीकंडक्टर यूनिट को मिल रहा प्रोत्साहन

    सरकार ने पिछले साल दिसंबर में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले यूनिट्स को बढ़ावा देने के लिए 76,000 करोड़ रुपये के इंसेंटिव स्कीम का ऐलान किया था। सितंबर 2022 में सेमीकंडक्टर फैब की स्थापना के लिए सभी टेक्नोलॉजी नोड्स में लागत का 50 प्रतिशत की वित्तीय सहायता का ऐलान किया था, जो कि पहले 30 से 50 प्रतिशत के बीच था।

    वेदांता और फॉक्सकॉन कर रहे 1.54 करोड़ का निवेश

    भारतीय कंपनी वेदांता और ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत में सेमीकंडक्टर और डिसप्ले बनाने के लिए ज्वाइंट वेंचर किया है। इसके तहत 1.54 लाख करोड़ का निवेश दोनों कंपनियां करेंगी। मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के गुजरात के घोलेरा में जगह को भी फाइनल कर लिया गया है।

    मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग को भी मिल रहा बढ़ावा

    चंद्रशेखर ने आगे कहा कि देश में स्मार्टफोन पीएलआई के जरिए मोबाइल एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिल रहा है। जल्द ही देश का मोबाइल एक्सपोर्ट 1,00,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू सकता है। चालू वित्त वर्ष में ये 85,000 करोड़ से लेकर 90,000 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है, जो कि पिछले साल से दोगुना है।