Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PNB Q3 Result: तीसरी तिमाही में पीएनबी के मुनाफे में दिखी कमी, 44 प्रतिशत तक हुआ नुकसान

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Mon, 30 Jan 2023 03:33 PM (IST)

    PNB Quarterly Result पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी तीसरी तिमाही के रिजल्ट को जारी कर दिया है। इस तिमाही में बैंक को अपने लाभ में कमी देखनी पड़ी है और यह कमी लगभग 44 फीसदी की थी। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    PNB's profit decreased in the third quarter, See Details

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही यानी कि अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक की रिपोर्ट को जारी कर दिया है। तीसरी तिमाही में बैंक का लाभ 44 प्रतिशत घटकर 629 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में 1,127 करोड़ रुपये का लाभ कमाया गया था। इसके बाकी सेगमेंट में भी इसी तरह का हाल रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PNB के आंकड़े

    शुद्ध लाभ में गिरावट देखे जाने के अलावा, नियामक फाइलिंग में अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान कुल आय बढ़कर 25,722 करोड़ रुपये हो गई, जो कि एक साल पहले की अवधि में 22,026 करोड़ रुपये थी। बैंक का ग्रॉस एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स) तीसरी तिमाही के अंत में 12.88 प्रतिशत की तुलना में घटकर 9.76 प्रतिशत हो गया। वहीं, नेट एनपीए घटकर 3.30 प्रतिशत रह गया। एक साल पहले यह 4.90 प्रतिशत था। साथ ही, दिसंबर तिमाही में पूंजी पर्याप्तता अनुपात 14.91 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 15.15 प्रतिशत हो गया।

    बैड लोन में हुई बढ़त

    PNB के रिपोर्ट के मुताबिक, बैड लोन की संख्या में भी बढ़त हुई है। तिमाही के दौरान यह बढ़कर 3,908 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 3,654 करोड़ रुपये था।

    बढ़ी है एफडी और सेविंग अकाउंट की ब्याज

    जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी में PNB ने सावधि जमा के ग्राहकों को विभिन्न अवधियों पर 50 आधार अंकों तक की वृद्धि की है। वहीं, पीएनबी ने बचत खातों पर ब्याज दर में 25 आधार अंकों की वृद्धि की है। इसके तहत, 10 लाख रुपये से कम बचत खाते की शेष राशि पर पहले जैसी 2.70% प्रति वर्ष की ब्याज दर मिलती रहेगी, जबकि100 करोड़ रुपये और उससे अधिक के बचत खाते पर 3.00% प्रति वर्ष ब्याज मिल रहा है। 

    वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक 7.75% और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.05% ब्याज भी ऑफर कर रहा है। साथ ही, 2 करोड़ रुपये से कम की घरेलू जमा पर वरिष्ठ नागरिकों को 50 आधार अंकों (बीपीएस) का अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें-

    PM Kisan 13th Installment: पीएम किसान की 13वीं किस्त पर अहम अपडेट, इस दिन जारी होगा सम्मान निधि का पैसा

    Budget 2023: नए बजट में FD और सेविंग को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान, पहले से कितना अधिक होगा मुनाफा