Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या अब तक खाते में नहीं आए PM Kisan Scheme के तहत 2000 रुपये, जानिए कब मिलेगा

    By NiteshEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jan 2022 08:13 AM (IST)

    वहीं कई किसान ऐसे भी हैं जिनके खाते में योजना की 10वीं किस्त अभी नहीं पहुंची है। पीएम-किसान योजना के तहत भूमिधारक किसान परिवारों को 2000 रुपये की तीन किस्तों के माध्यम से 6000 रुपये का वितरण किया जाता है।

    Hero Image
    pm kisan samman nidhi yojana 10th installment

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक सुरक्षा और मदद देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाती है। देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10 वीं किस्त जारी की गयी है। वहीं, कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके खाते में योजना की 10वीं किस्त अभी नहीं पहुंची है। पीएम-किसान योजना के तहत, भूमिधारक किसान परिवारों को 2,000 रुपये की तीन किस्तों के माध्यम से 6,000 रुपये का वितरण किया जाता है। इस योजना के तहत पति, पत्नी और एक नाबालिग बच्चे को एक परिवार के रूप में माना जाता है। यह योजना परिवारों के लिए है ना कि व्यक्तियों के लिए। तो, एक परिवार को 6,000 रुपये मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त किसान के खातों में जारी की थी। अगर आपके खाते में 10वीं किस्त का पैसा नहीं आया है तो हम आपको बता रहे हैं कि आपके खाते में पैसा कब आएगा।

    मार्च तक इंतजार करें

    PM Kisan Scheme के तहत जिन भी किसानों के खाते में अभी तक 2000 रुपए नहीं आए हैं, उन लोगों को ये दिसंबर-मार्च वाली किस्त का पैसा 31 मार्च तक मिल जाएगा। 10वीं किस्त का पैसा 31 मार्च 2022 तक किसानों के खाते में ट्रांसफर होता रहेगा। पीएम किसान सम्मान निधि के लिए जरिए मोदी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने की कोशिश कर रही है। सरकार ने 1 जनवरी 2022 को 10.09 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 20900 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की थी।

    कैसे करें चेक

    अगर पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त का पैसा अभी तक नहीं मिला है तो आप किसान हेल्पलाइन नंबर या फिर पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

    कहां करें शिकायत

    पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर - 155261

    पीएम किसान की नई हेल्पलाइन - 011-24300606

    पीएम किसान टोल फ्री नंबर - 18001155266

    पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स - 011—23381092, 23382401

    पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है - 0120-6025109

    ई-मेल आईडी - pmkisan-ict@gov।in