सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PhonePe को मिला Walmart का साथ, फंडिंग में जुटाए 200 मिलियन डॉलर

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Fri, 17 Mar 2023 03:50 PM (IST)

    PhonePe And Walmart Funding फोनपे को अतिरिक्त फंडिंग के लिए वॉलमार्ट से अतिरिक्त 20 करोड़ डॉलर का साथ मिला है। इसके अलावा नई फंडिंग के लिए 1 बिलियन अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    PhonePe raises fund from Walmart, See Full Details Here

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PhonePe Aditional Funding: भारत के सबसे बड़े फिनटेक प्लेटफॉर्म में से एक फोनपे (PhonePe) को वॉलमार्ट (Walmart) से अतिरिक्त फंडिंग मिली है। फोनपे ने शुक्रवार को कहा कि उसने वॉलमार्ट से अतिरिक्त 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,649 करोड़ रुपये) की प्राथमिक पूंजी जुटाई है। इसके साथ ही फोनपे देश में सबसे मूल्यवान फिनटेक कंपनी बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैश्विक निवेशकों से मिली फंडिंग

    नई फंडिंग 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक की फंडरेजिंग के हिस्से के रूप में आई है। PhonePe ने एक बयान में कहा, इस किस्त के साथ कंपनी ने कई वैश्विक निवेशकों से 650 मिलियन अमरीकी डॉलर (लगभग 5,360 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। इस फंडिंग से PhonePe को भारत में UPI भुगतान के विकास में मदद मिलेगी, जिसमें UPI लाइट और UPI पर क्रेडिट शामिल है।

    लगातार मिल रहा निवेश

    पिछले साल फोनपे के भारत में डोमिसाइल शिफ्ट होने के बाद से इसे धन जुटाने में बहुत मदद मिली है, जिसका इस्तेमाल निवेश में किया जा रहा है। फोनपे के बयान में कहा गया है कि कंपनी को और निवेश की उम्मीद है, जिसकी घोषणा उचित समय पर की जाएगी।

    कंपनी ने बीमा, धन प्रबंधन, उधार, स्टॉकब्रोकिंग, ओएनडीसी आधारित खरीदारी और खाता एग्रीगेटर्स जैसे नए व्यवसायों के निर्माण और विस्तार के लिए इन फंडों को इकट्ठा किया है।

    फोनपे के सीईओ और संस्थापक समीर निगम ने कहा कि 'हम वॉलमार्ट को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने हमारी लंबी अवधि की आकांक्षाओं का हमेशा समर्थन किया है। हम अपने विकास के अगले चरण को लेकर उत्साहित हैं। हम पूरे देश में भारतीय उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए नई पेशकशों का निर्माण कर रहे हैं।'

    वॉलमार्ट इंटरनेशनल के अध्यक्ष और सीईओ जूडिथ मैककेना ने कहा कि हम PhonePe के भविष्य को लेकर उत्साहित हैं। भारत दुनिया के डिजिटल और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले देशों में से एक है और हमें PhonePe का समर्थन जारी रखने का अवसर पाकर खुशी हो रही है।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें