Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएफआरडीए ने सूरज भान को एनपीएस न्यास का बनाया चेयरमैन, आर्थिक क्षेत्र का है जबरदस्त अनुभव

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 16 Nov 2022 07:08 PM (IST)

    पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने सूरज भान को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत कोष की देखरेख करने वाले राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। साल 1983 में सूरज भान भारतीय आर्थिक सेवा में शामिल हुए थे।

    Hero Image
    पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने सूरज भान को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास का चेयमैन बनाया। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास के निदेशक मंडल में 2018 से ट्रस्टी रहे सूरज भान को नई जिम्मेदारी दी गई है। पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (Pension Fund Regulatory & Development Authority) ने सूरज भान को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट ( National Pension System ) के तहत कोष की देखरेख करने वाले राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास (National Pension System Trust) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, पीएफआरडीए ने एक सर्कुलर में बताया कि सूरज भान ने न्यासियों के निदेशक मंडल के चेयरमैन का पद 12 नवंबर, 2022 से संभाल लिया है। बता दें कि मौजूदा चेयरमैन का कार्यकाल 11 नवंबर, 2022 को पूरा समाप्त हो गया है। सूरज भान, साल 2018 से एनपीएस ट्रस्ट के बोर्ड में ट्रस्टी हैं

    साल 2018 से एनपीसी के ट्रस्टी हैं भान 

    सूरज भान राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास (एनपीएस न्यास) के निदेशक मंडल में 2018 से ट्रस्टी हैं। गौरतलब है कि साल 1983 में सूरज भान, भारतीय आर्थिक सेवा (Indian Economic Service) में शामिल हुए थे। इसके बाद वो जनवरी 2018 में श्रम ब्यूरो, चंडीगढ़ के महानिदेशक के रूप में रिटायर हुए। उनके पास आर्थिक नीति, व्यापार, उद्योग और वित्त के क्षेत्रों में सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के साथ कई क्षेत्रों का विविध अनुभव है।

    यह भी पढ़ें: Income Tax देने वालों के लिए एक और अपडेट, हाथ से न जाने दें ITR File करने का अंतिम मौका, इस दिन मिलेगा रिफंड

    यह भी पढ़ें: फिर से मिलेगा Twitter का ब्लू चेक सब्सक्रिप्शन, Elon Musk ने बताया इस दिन होगी शुरुआत