Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉलमार्ट को चलाने वाली फैमिली में हैं 7 अरबपति, कुल नेटवर्थ 150 बिलियन डॉलर

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Fri, 11 May 2018 08:02 AM (IST)

    अगर फोर्ब्स के अगस्त 2017 के आंकड़ों की बात करें वॉल्टन फैमिली की कुल नेटवर्थ 145.3 बिलियन डॉलर रही थी

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। फ्लिपकार्ट को 16 बिलियन डॉलर में खरीदने वाले वॉलमार्ट का संचालन जो परिवार करता है उनकी नेटवर्थ करीब 150 बिलियन डॉलर की है। यह जानकारी फोर्ब्स के अनुसार सामने आई है। इस अमेरिकी परिवार में 7 लोग अरबपति हैं और इनमें से तीन लोग दुनिया के टॉप 30 अमीर लोगों में भी शुमार हैं। गौरतलब है कि वालमार्ट ने बीते बुधवार को फ्लिपकार्ट की 77 फीसद हिस्सेदारी खरीद ली है। इस डील ने ई-कॉमर्स कंपनी की वैल्यू 21 बिलियन डॉलर लगाई है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन करता है वॉलमार्ट का संचालन?

    वॉलमार्ट का संचालन अमेरिका की वॉल्टन फैमिली करती है। यह परिवार फ्लिपकार्ट को प्रीमियम दाम पर भी खरीदने में सक्षम है। इस परिवार में अकेले अलाइस, जिम, रॉब, लुकास और क्रिस्टी वॉल्टनल की कुल नेटवर्थ 142 बिलियन डॉलर है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग के जरिए सामने आई है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया के बड़े निवेशकों में शुमार वॉरेन बफेट की कुल नेटवर्थ 85 बिलियन डॉलर और बिल गेट्स की कुल नेटवर्थ 91.3 बिलियन डॉलर की है। यानी अगर इन दोनों को मिला दिया जाए तो इनकी कुल नेटवर्थ वॉल्टन फैमिली से थोड़ी ही ज्यादा होगी। वॉल्टन फैमिली बीते कई सालों से अमेरिका की अमीर परिवारों में शुमार रहा है। 

    साल 2017 में वॉल्टन फैमिली की नेटवर्थ: अगर फोर्ब्स के अगस्त 2017 के आंकड़ों की बात करें वॉल्टन फैमिली की कुल नेटवर्थ 145.3 बिलियन डॉलर रही थी। इसमें जिम वॉल्टन के पास 48.4 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ, एस रॉबसन वॉल्टन के पास 48.2 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ, अलाइस वॉल्टन के पास 48.1 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ, लुकास वॉल्टन के पास 15.6 बिलियन की नेटवर्थ, एन वॉल्टन के पास 6.6 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ, क्रिस्टी वॉल्टन 6.7 बिलियन डॉलर और नैंसी वॉल्टन लॉरी की नेटवर्थ 5.7 बिलियन डॉलर थी।