Move to Jagran APP

Mukesh Ambani की 1 दिन में संपत्ति 3.7 अरब डॉलर बढ़ी, Warren buffett से मात्र इतनी दूर

Reliance Industries News मुकेश अंबानी को फिर बाजार ने मालामाल किया है। उनकी संपत्ति 3.7 अरब डॉलर बढ़ गई है। इसका कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का चढ़ना है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को बढ़कर रिकॉर्ड 15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।

By Ashish DeepEdited By: Published: Sat, 04 Sep 2021 04:07 PM (IST)Updated: Sun, 05 Sep 2021 08:14 AM (IST)
Mukesh Ambani की 1 दिन में संपत्ति 3.7 अरब डॉलर बढ़ी, Warren buffett से मात्र इतनी दूर
यह बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाली रिलायंस देश की पहली कंपनी है। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Richest Person) को फिर शेयर बाजार ने मालामाल किया है। उनकी संपत्ति शुक्रवार के सेशन में 3.7 अरब डॉलर बढ़ गई है। क्‍योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) शुक्रवार को उछलकर रिकॉर्ड 15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। एमकैप का यह स्तर हासिल करने वाली रिलायंस देश की पहली कंपनी है।

loksabha election banner

Mukesh Ambani की कुल संपत्ति 92.60 अरब डॉलर

अब Mukesh Ambani की कुल संपत्ति 92.60 अरब डॉलर हो गई है। वह Warren Buffett से 10 अरब डॉलर ही पीछे हैं। वारेन बफे की संपत्ति कुल 102.6 अरब डॉलर है। Bloomberg Billionaires Index के आंकड़ों के मुताबिक अंबानी L’Oreal’s Francoise Bettencourt Meyers की 92.9 अरब डॉलर की संपत्ति से थोड़ा ही पीछे रहे गए हैं।

कंपनी का एमकैप 15,14,017.50 करोड़ रुपये

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी के साथ कंपनी का एमकैप बीएसई में कारोबार समाप्त होने के बाद 15,14,017.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का शेयर 4.12 प्रतिशत चढ़कर 2,388.25 रुपये प्रति इक्विटी पर पहुंच गया।

रिलायंस का शेयर 4.38 प्रतिशत तक चढ़ा

कारोबार के दौरान रिलायंस का शेयर 4.38 प्रतिशत तक चढ़कर 2,394.30 रुपये प्रति इक्विटी तक पहुंच गया था। बाजार मूल्यांकन के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी का शेयर सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में रहा।

बाजार मूल्यांकन इस साल जून में 14 लाख करोड़ रुपये के पार गया

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन इस साल जून में 14 लाख करोड़ रुपये को पार किया था। रिलायंस के शेयर में तेजी से बाजार को भी समर्थन मिला और सेंसेक्स पहली बार शुक्रवार को 58,000 के ऊपर बंद हुआ। रिलायंस का शेयर इस साल अब तक 20 प्रतिशत से अधिक मजबूत हो चुका है।

2030 तक 100 गीगावाट बिजली बनेगी

मुकेश अंबानी ने कहा है कि उनकी कंपनी 2030 तक नवीकरणीय स्रोतों से कम से कम 100 गीगावाट विद्युत का उत्पादन करेगी या उत्पादन की क्षमता हासिल करेगी जिसे कार्बन मुक्त ग्रीन हाइड्रोजन में बदला जा सकेगा उन्होंने साथ ही अगले एक दशक में हाइड्रोजन की लागत को एक डॉलर प्रति किलोग्राम से नीचे लाने के लिए एक 1-1-1 लक्ष्य पेश किया। 

(Pti इनपुट के साथ)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.