Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI और ICICI Bank ने कराया निवेशकों का 55,000 करोड़ का फायदा, Infosys और TCS में हुआ नुकसान

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 01:18 PM (IST)

    Share Market भारतीय शेयर बाजार पिछले हफ्ते हरे निशान नें बंद हुआ। बाजार मूल्यांकन (Market Cap) में सबसे अधिक फायदा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक एचडीएफ और भारती एयरटेल को हुआ है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Mcap of five of top 10 valued firms climbs

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पिछला हफ्ता शेयर बाजार में निवेशकों के लिए मुनाफे वाला रहा। बाजार की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 88,604.99 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इसमें फायदा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफ और भारती एयरटेल को हुआ है, जबकि रिलायंस, टीसीएस, इन्फोंसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी को नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार की बात करें तो लगातार कई कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद शुक्रवार को बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स एक दिन में 899.62 अंक या 1.53 प्रतिशत बढ़कर 59, 808.97 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 272.45 अंक या 1.57 प्रतिशत बढ़कर 17,594.35 अंक पर बंद हुआ।

    किसे कितना हुआ फायदा?

    भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 35,832.32 करोड़ रुपये बढ़कर 5,00,759.98 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,360.13 करोड़ रुपये बढ़कर 6,06,514.71 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 15,236.59 करोड़ रुपये बढ़कर 9,01,307.58 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 13,051.48 करोड़ रुपये बढ़कर 4,84,417.42 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 4,124.47 करोड़ रुपये बढ़कर 4,26,158.52 करोड़ रुपये हो गया है।

    किसे कितना हुआ नुकसान?

    इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 30,150.9 करोड़ रुपये घटकर 6,22,711.80 करोड़ रुपये, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण 20,966.36 करोड़ रुपये घटकर 12,23,129.40 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 3,336.42 करोड़ रुपये गिरकर 5,80,360.79 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 507.03 करोड़ रुपये घटकर 16,13,602.63 करोड़ रुपये और आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 24.72 करोड़ रुपये घटकर 4,77,886.13 करोड़ रुपये रह गया।

    बाजर की टॉप 10 कंपनियां

    बाजार मूल्यांकन के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, आईटीसी और भारती एयरटेल का स्थान है।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)