Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mankind Pharma IPO Listing:आज होगी मैनकाइंड फार्मा की लिस्टिंग, 15 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 08 May 2023 09:25 AM (IST)

    Mankind Pharma IPO Listing मैनकाइंड फार्मा 2023 का सबसे बड़ा आईपीओ है। इस आईपीओ से कंपनी ने 4326.35 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसकी लिस्टिंग दोनों मुख्य एक्सचेंज NSE और BSE पर सुबह 11 बजे तक हो सकती है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Mankind Pharma IPO Listing on Monday 10AM

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मैनकाइंड फार्मा आईपीओ की लिस्टिंग सोमवार (8 मई, 2023) को दोनों स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE पर सुबह 11 बजे हो सकती है। कंपनी का आईपीओ आम निवेशकों के लिए 25 से 27 अप्रैल के बीच खुला था। आईपीओ का प्राइस बैंड 1026-1080 रुपये था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीओ में मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स

    मैनकाइंड फार्मा चालू वित्त वर्ष का सबसे बड़ा आईपीओ है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 4326.35 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला था। आईपीओ 15 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इसमें से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन के लिए निर्धारित कोटा सबसे अधिक 49.16 गुना, नॉन - इंस्टीट्यूशन बायर्स का कोटा 3.80 गुना और रिटेल निवेशकों का कोटा 0.92 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

    इस आईपीओ के लीड मैनेजर में जैफरीज इंडिया प्राइवेट, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल और आईआईएफएल सिक्योरिटीज जैसे नाम शामिल हैं।

    Gland Pharma के बाद सबसे बड़ा आईपीओ

    मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ इस साल का अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू है। वहीं, Gland Pharma के बाद किसी भी फार्मा की ओर से पेश किया गया ये सबसे बड़ा आईपीओ है। Gland Pharma के पब्लिक इश्यू का साइज 6,480 करोड़ रुपये था।

    Mankind Pharma का कारोबार

    मैनकाइंड फार्मा बिक्री के हिसाब से देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है। कंपनी का कारोबार पूरे भारत में फैला हुआ है। इसके 25 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। कंपनी के पास 600 वैज्ञानिकों की पूरी टीम है और रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेंटर्स हैं। कंपनी का मुनाफा अप्रैल - दिसंबर 2022 के नौ महीनों में 996.4 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी की आय 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6697 करोड़ रुपये रही है।