Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलआईसी पेंशनर्स घर बैठे जमा करें आधार-बेस्ड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Tue, 14 Dec 2021 12:36 PM (IST)

    एलआईसी पेंशनर्स के लिए अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक है जिसे जमा करने के लिए सरकार ने इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर 2021 कर दी है। आइए जानते हैं कि एलआईसी पेंशन पॉलिसी होल्डर्स आधार-बेस्ड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट घर बैठे कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    लाइफ सर्टिफिकेट के लिए एलआईसी ने लांच किया जीवन साक्ष्य मोबाइल ऐप

    दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी फैलने के बाद से लोग घरों से बहुत कम निकलना चाहते हैं। वहीं, बैंक समेत सभी तरह के कार्यों में कुछ न कुछ बदलाव आया है। ऐसे में एलआईसी ने भी अपने पेंशनर्स को सुविधा देने के लिए एक नई पहल की है। अब पेंशनर्स घर बैठे अपना आधार-बेस्ड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट आसानी से जमा कर सकते हैं। लोगों को अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए एलआईसी शाखा में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइफ सर्टिफिकेट के लिए एलआईसी ने जीवन साक्ष्य नाम से एक मोबाइल ऐप लांच किया है। इसको डाउनलोड करके आप अपना आधार-बेस्ड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट आसानी से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल मुख्य रूप से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए किया जाता है।

    इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए, पॉलिसी धारक का आधार कार्ड उसके मोबाइल नंबर से लिंक्ड होना जरूरी है। एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार एलआईसी जीवन साक्ष्य ऐप का उपयोग करके डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र आप सेकेंडों में प्राप्त कर सकते हैं।

    इसको डाउनलोड करने के लिए हमें बस कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे, जो इस तरह से हैं।

    • स्टेप-1 जीवन साक्ष्य ऐप को डाउनलोड करें।
    • स्टेप-2 आधार कार्ड और पॉलिसी विवरण ऑनलाइन प्रदान करें।
    • स्टेप-3 अपनी सेल्फी कैप्चर करें।
    • स्टेप-4 आधार से लिंक्ड प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और सत्यापित करें।
    • स्टेप-5 सत्यापन के बाद आप अपने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को देख सकते हैं।

    आपको बता दें कि, हाल ही में एक घोषणा में केंद्र सरकार ने पेंशनर्स के लिए अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ाई है। अब जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दी गई है। अगर आप एलआईसी पेंशनर्स हैं और आपने अभी तक लाइफ सर्टिफिकेट नहीं जमा किया है, तो आप अभी अपने एंड्रायड फोन में एलआईसी जीवन साक्ष्य ऐप को डाउनलोड करिए और अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करिए।