सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब घर बैठे चेक करें आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 08 Sep 2017 02:49 PM (IST)

    अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं तो इसे आप आसानी से जाान सकते हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब घर बैठे चेक करें आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सरकार ने अब बैंकों समेत तमाम वित्तीय संस्थानों के लिए यह अनिवार्य कर दिया है कि वो अपने खाताधारकों के आधार को वैरिफाई करें और उसे उनके बैंक खातों के साथ लिंक करवाएं। 1 जून 2017 को जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक ऐसा करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2017 निर्धारित की गई है। इसके अलावा जिन खातों को आधार के साथ लिंक नहीं कराया जाएगा उसे इस तारीख के बाद विवरण अपडेट किए जाने तक निष्क्रिय किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस निर्देश का पालन करने के लिए अब बैंक अपने ग्राहकों (खाताधारकों) से उनका आधार कार्ड बैंक खातों से लिंक करवाने के लिए कह रहे हैं। ऐसे में जब आप अगली बार बैंक में किसी लेन-देन के लिए जाएंगे तो हो सकता है कि बैंक कर्मी आपसे कहे कि आप पहले अपने खाते को आधार से लिंक करा लें। यह भी संभव है कि बैंक कर्मी आपसे यह कह दे कि पहले आप अपनी आधार डिटेल उपलब्ध करवाएं उसके बाद ही आपको किसी भी तरह की सेवा का इस्तेमाल करने दिया जाएगा।

     

    लेकिन अगर आपने अपनी निकटतम बैंक ब्रांच में अपनी आधार डिटेल जमा करा दी है तो भी इस बात की संभावना है कि बैंक की ओर से आपके बैंक खाते को आधार से सही ढंग से लिक न किया गया हो। इसकी वजहों में आपके आधार कार्ड की डिटेल कहीं खो जाना (बैंक कर्मी की ओर से) प्रमुख रुप से हो सकती है।

    स्टेप बाई स्टेप समझिए आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं

    • आधार की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं।
    • 'Check Aadhaar & Bank Account Linking Status' पर क्लिक करें। यह आपको आधार सर्विस के सबसे निचले वाले कॉलम में दिख जाएगा।


    इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो कि कुछ ऐसा दिखाई देगा।


    यहां पर आपको आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड सबमिट करना होगा। इसे करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।

    • ओटीपी एंटर कराएं और लॉग-इन करें।
    • लॉग इन करने के बाद आपके सामने वेबसाइट पर एक पेज ओपन होगा जो बताएगा कि आपका आधार नंबर सक्सेसफुली मैप किया जा चुका है या नहीं। यह कुछ ऐसा दिखेगा।


     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें